भारत को मिला पाक से हिसाब बराबर करने का मौका: एशिया कप में 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे चिर प्रतिद्वंदी
- Hindi News
- Sports
- Asia Cup 2022 India Pakistan Match; Qualifiers Will Start On 21 Aug | IND VS PAK Cricket News
मुंबई15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला लेने का मौका मिल गया है। भारतीय टीम 28 अगस्त को एशिया कप में पाकिस्तान का सामना करेगी। इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) कर रहा है। पहले वहां आर्थिक संकट के चलते इसके UAE में कराए जाने की चर्चाएं थीं।
श्रीलंका क्रिकेट के CEO एश्ले डिसिल्वा ने बताया कि टूर्नामेंट के मुकाबले शेड्यूल के अनुसार कराए जाएंगे। हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी इसके लिए तैयार कर लिया है।
एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को हो सकता है। भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगा। इससे पहले क्वालिफायर के मुकाबले खेले जाएंगे।
वर्ल्ड कप में मिली थी करारी हार
याद दिला दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी। बाबर आजम की अगुआई वाली पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी। एशिया कप वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है।
21 अगस्त से क्वालिफायर के मुकाबले
एशिया कप के क्वालिफायर के मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होंगे। इसमें UAE, ओमान, नेपान, हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य टीमें उतरेंगी। इसमें से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेगी। मेन ड्रॉ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पहले ही जगह मिल चुकी है। अंतिम बार एशिया कप के मुकाबले 2018 में UAE में कराए गए थे।
इस बार टी-20 फॉर्मेट में होगा
इस बार एशिया कप के मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। पहले यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। पहली बार 2016 में टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन कराया गया था। तब टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां अच्छा है। उसने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार खिताब पर कब्जा किया था।
For all the latest Sports News Click Here