भारत के जख्मों पर पाकिस्तानी नमक: राजा बोले- अरबो डॉलर की लीग के क्रिकेटर्स पिछड़े, अख्तर ने कहा- भारत के पास कोई एक्सप्रेस फास्ट बॉलर नहीं
एडिलेड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद PCB चीफ रमीज राजा ने भारतीय खिलाड़ियों पर तंज कसा है। भारत-पाक फाइनल नहीं होने के सवाल पर राजा ने कहा है- ‘अरबों डॉलर की लीग के क्रिकेटर्स वाली टीम पीछे रह गई और पाकिस्तान आगे निकल गया है।’
60 साल के इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर कहा- ‘लोगों ने खुद टीम पर शक किया है और इस विश्व कप ने दिखाया कि आपको ये क्यों नहीं करना चाहिए।’
उन्होंने कहा- ‘हम खुद पर संदेह करते रहते हैं। आप देखें वर्ल्ड क्रिकेट कितने पीछे रह गई है और पाकिस्तान कितना आगे निकला है। इस वर्ल्ड कप में कि बिलियन-डॉलर की इंडस्ट्री वाले टीमें पीछे रह गई हैं और हम जो है वो ऊपर निकल गए हैं। तो कही चीज तो ठीक कर रहे हैं न हम। तो उसका आप एन्जॉय भी करें और रिस्पेक्ट भी।’
अख्तर बोले- भारत के पास कोई एक्सप्रेस फास्ट बॉलर नहीं
भारत की हार पर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा- ‘इंडिया की शर्मनाक हार…इंडिया बहुत गंदा खेली। वे हारना डिसर्व करता था। बड़े गंदे तरीके से हारे हैं। विकेट लेस रहा है। उसकी बॉलिंग पूरी तरह से एक्सोज हुई है।
उनके पास कंडीशनल फास्ट बॉलर हैं। कंडीशन अच्छी हो तो बॉलिंग करते हैं…नहीं तो नहीं। उनके पास कोई एक्सप्रेस फास्ट बॉलर नहीं है। इंडिया की कन्फ्यूजिंग सिलेक्शन है। हम मिलना चाह रहे थे मेलबर्न में अब ऐसा नहीं हो सकता।’
कोहली ने किया इमोशनल पोस्ट- निराशा लिए ऑस्ट्रेलिया छोड़ रहे हैं…वापसी करेंगे
इस हार पर टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने इमोशनल पोस्ट लिखी है। कोहली ने लिखा- ‘हम अपने दिल में सपनों को पूरा नहीं कर पाने की निराशा लिए ऑस्ट्रेलिया के तट छोड़ रहे हैं। लेकिन, एक टीम के तौर पर हम यहां से ढेरों यादें लेकर जा रहे हैं। अब यहां से बेहतर करने का लक्ष्य है।’
केएल राहुल और अर्शदीप ने भी पोस्ट किए…
13 नवंबर को मेलबर्न पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल
13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में बाबर और रिजवान ने कमाल की पारियां खेलीं। टीम के तेज गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया को इंग्लैंड से मिली है करारी हार
एडिलेड में गुरुवार को टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथ 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी है। इंग्लिश ओपनर्स ने भारतीय के 169 के टारगेट को बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया था।
पहले मुकाबले में पाक से जीता था भारत
वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। मेलबर्न में पाकिस्तान ने 159 रन बनाए और भारतीय टीम ने छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस मुकाबले में विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
For all the latest Sports News Click Here