भारत-कुवैत साउथ एशियन फुटबॉल फाइनल: टीम इंडिया की स्टार्टिंग-11 जारी, नौवीं बार टाइटल जीतने का मौका
बेंगलुरु8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय फुटबॉल टीम कुछ देर में कुवैत के साथ साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। टीम की स्टार्टिंग इलेवन जारी हो चुकी है। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में शुरू होगा।
फिलहाल, दोनों टीमें मैदान स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। भारतीय फैंस में भी खास उत्साह देखा जा रहा है।
देखिए शुरुआती-11 खिलाड़ी…
भारत: गुरप्रीत सिंह (गोलकीपर), संदेश झिंगन, अनवर अली, जैक्शन सिंह, निखिल पुजारे, अनिरुद्ध थापा, आकाश मिश्रा, आशिके कुरियन, सहल अब्दुल समद, लालिंन जुवाला चांग्ते और सुनील छेत्री।
कुवैत: अल रहमान कमीन (गोलकीपर), हसन अल ऐंजी, खालित हजिया, अब्दुल्ला अमर, हमद अल कलफ, सुल्तान अल ऐंजी, रेडा हनी, शबेव अल खल्दी, मोहम्मद दाहम, मुबारक अल फनेनी।
फोटोज में देखिए भारत-कुवैत मैच का रोमांच
फाइनल से पहले भारतीय फैंस में खास उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि भारत इस चैंपियनशिप की सबसे सफल टीम है।
फैंस के सपोर्ट के चलते स्टेडियम के बाहर होली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है।
भारतीय फैंस अपनी टीम को स्पोर्ट करने के लिए तिरंगे के साथ पहुंचे।
घर में हर बार खिताब जीती है टीम इंडिया
यहां भारतीय टीम के पास चैंपियनशिप का 9वां टाइटल जीतने का मौका है। टीम 13वीं बार इस चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला खेल रही है। भारत 4वीं बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने घर में खिताब बचाना चाहती है।
टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है भारत, 8 खिताब जीते
SAFF चैंपियनशिप 1993 से खेली जा रही है। 2023 में 14वां सीजन खेला जा रहा है। अब तक हुए 13 सीजन में भारत ने 8 बार यह चैंपियनशिप जीती है। इसके साथ ही भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। आज भारत के पास 9वीं बार यह खिताब जीतने का मौका है। भारतीय टीम की निर्भरता एक बार फिर अब तक टूर्नामेंट में पांच गोल करने वाले कप्तान सुनील छेत्री पर होगी।
एक भी मैच नहीं हारा भारत
SAFF चैंपियनशिप में भारत का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 4-0 की जीत के साथ हुआ। दूसरे मुकाबले में भारत ने नेपाल को 2-0 से शिकस्त दी। ग्रुप के तीसरे मुकाबले में कुवैत के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला लेबनान से हुआ जहां उसे पेनाल्टी में 4-2 से जीत मिली।
कुवैत से ग्रुप में ड्रॉ रहा था मुकाबला
भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि कुवैत ने एक्स्ट्रा टाइम में बांग्लादेश को 1-0 से हराया था। यह टूर्नामेंट में दूसरा मौका होगा जब दोनों टीमें आपस में टकराएंगी। इससे पहले ग्रुप में मैच में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर छूटा था। भारत को यह ड्रॉ अंतिम क्षणों में अनवर अली के आत्मघाती गोल के कारण खेलना पड़ा था।
सहायक कोच को टीम की फिटनेस पर भरोसा
फाइनल से पहले भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच महेश गावली ने कहा- ‘अगर टीम को फाइनल के लिए एक सप्ताह का समय मिल रहा है तो कोई कुछ नहीं कर सकता है, लेकिन आपको 50 से अधिक दिन का समय मिलता है तो आप अपनी फिटनेस पर काम करोगे। हमें लगभग 50 दिन मिले हैं।’ उन्होंने कहा- ‘टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच लूका रेडमैन ने जबरदस्त काम किया है। हमने देखा है कि हमारे खिलाड़ियों ने बिना चोटिल हुए टूर्नामेंट खेला है। उन्हें मैच के दौरान किसी तरह के खिंचाव भी नहीं आए हैं। गावली कहते हैं कि संदेश झींगन की वापसी से टीम मजबूत होगी। हालांकि, लेबनान के खिलाफ उनकी जगह खेले अनवर अली ने शानदार खेल दिखाया था।’
For all the latest Sports News Click Here