भारत का ब्रैडमैन: दूसरे दिन मयंक जड़ सकते हैं दोहरा शतक, भारतीय सरजमीं पर औसत 90 से ज्यादा; NZ लेना चाहेगा जल्दी विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mayanka Can Score A Double Century On The Second Day, The Average On Indian Soil Is More Than 90; NZ Would Like To Take Early Wickets
29 मिनट पहले
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने 13 पारियों बाद शतक जड़ा। वह अभी भी नाबाद हैं और आज यानी दूसरे दिन दोहरा शतक भी जड़ सकते हैं। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं।
भारत में ब्रैडमैन जैसा प्रदर्शन
मयंक ने भारत में खेले अपने 7 टेस्ट में 2 दोहरे शतक जड़े हैं। भारत में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैडमैन जैसा रहा है। मयंक ने भारतीय सरजमीं पर 7 मैचों में 747 रन बनाए हैं। उनका औसत 93.37 का है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं। वहीं, ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट में 6996 रन बनाए हैं।
इस महान खिलाड़ी का औसत 99.94 का है। मयंक का बल्ला विदेशी सरजमीं पर ज्यादा नहीं चला है, लेकिन भारत में इस खिलाड़ी के आंकड़े ब्रेडमैन के आस पास ही हैं। बता दें कि खराब फॉर्म के चलते मयंक को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद प्लेइंग-XI से ड्रॉप कर दिया गया था और कानपुर टेस्ट से उन्होंने वापसी की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था, लेकिन मुंबई टेस्ट के पहले दिन मयंक ने फॉर्म में वापसी करते हुए बढ़िया शतक जमाया।
दूसरे दिन न्यूजीलैंड लेना चाहेगा जल्दी विकेट
मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम भारतीय पारी को जल्दी खत्म करना चाहेगी। मयंक और साहा शानदार लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कीवी गेंदबाज जल्द ही उनकी साझेदारी को तोड़ना चाहेंगे। एजाज पटेल से कीवी टीम को काफी उम्मीद होगी। पहले दिन न्यूजीलैंड के लिए चारों विकेट एजाज पटेल ने ही अपने नाम किए।
For all the latest Sports News Click Here