भारत का फोकस पंत जैसे लेफ्टी बैटर पर: स्वीप शॉट की प्रैक्टिस कर रहे ताकी ऑस्ट्रेलियन स्पिनर्स परेशान न करें
नागपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों टीमों से प्रैक्टिस शुरू कर दी है। जहां ऑस्ट्रेलिया इंडिया की स्पिन से निपटने की कोशिश कर रही है। वहीं, टीम इंडिया स्वीप शॉट्स खेलने पर फोकस कर रही है। साथ ही, भारत के ट्रम्प कार्ड बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह लेफ्ट हैंड बैटर के रिप्लेसमेंट पर भी विचार कर रही है।
स्पिन में स्वीप शॉट कारगर
स्पिन ट्रैक पर मुख्य तौर से स्वीप शॉट कारगर होते है। अगर प्लेयर स्पिन पर बल्ले के किनारे से बॉल को बचाना चाहते है तो स्वीप शॉट फायदेमंद है। इतिहास देखा तो SENA देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया स्पिन ट्रैक पर स्वीप का ज्यादा इस्तेमाल करते है। लेकिन, इस बार भारत की बल्लेबाजी के भी स्पिन के खिलाफ अनुभव की कमी है। टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत भी नहीं है।
भारतीय खिलाड़ी नागपुर में प्रैक्टिस कर रहे है।
किशन और सूर्या ऑप्शन
टीम इंडिया के पास ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी ले सकते है। हालांकि, टीम इंडिया ने कर्नाटक के केएस भारत को बतौर विकेटकीपर स्क्वाड में शामिल किया है। बाकी, सम्भावना है कि ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव टेस्ट में डेब्यू कर सकते है। दोनों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्पिन के के खिलाफ शानदार की है।
लेफ्ट हैंडर पर भारत का फोकस
भारत इस स्वंय लेफ्ट हैंड बैटर पर फोकस कर रहा है जिससे उन्हें पंत की कमी न खले। इस समय ईशान किशन टीम ले लिए सबसे अच्छा औप्शन है क्योंकि, वे लेफ्ट हैंड बल्लेबाज भी है और वे विकेटकीपिंग भी कर सकते है।
रोहित, पुजारा, विराट ने की बैटिंग
BCCI ने नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस के फोटोज शेयर किए। इनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उप कप्तान केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और ईशान किशन प्रैक्टिस करते नजर आए।
6 स्पिनर्स को प्रैक्टिस के लिए बुलाया
घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टीम मैनेजमेंट ने 6 स्पिनर्स को नेट में गेंदबाजी के लिए बुलाया है। इनमें ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर, जयंत यादव लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर, सौरभ कुमार और लेग स्पिनर राहुल चाहर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश रणजी टीम से 23 साल के एक स्पिनर को भी गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है।
2004 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा भारत
भारत 2004 से घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं हारा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत को 2004 में 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। एक मैच ड्रॉ हो गया था। इसके बाद से घर में ऑस्ट्रेलिया का 2017 तक लगातार क्लीन स्वीप होते आया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2004 के बाद सीधा 2017 में पहला टेस्ट मैच जीता।
ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट खेलेगा भारत
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट शुरू होगा। फिर 17 फरवरी को दिल्ली में दूसरा, एक मार्च को धर्मशाला में तीसरा और 9 मार्च को अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया 17, 19 और 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे भी खेलेगी।
शुरुआती 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (कीपर), केएस भरत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज प्रैक्टिस से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़े
अश्विन से घबराई ऑस्ट्रेलियन टीम:उनके जैसे बॉलिंग एक्शन वाले महेश पीठिया के सामने बैटिंग की, स्टीव स्मिथ कई बार आउट हुए
ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आ चुकी है। नागपुर जाने से पहले मेहमान टीम बेंगलुरु के अलुर में प्रैक्टिस कर रही है। इसके कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स रविचंद्रन अश्विन जैसे बॉलिंग एक्शन वाले महेश पीठिया के सामने प्रैक्टिस करते नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तैयारी के साथ भारत आई है और स्पिनर्स के खिलाफ अपनी पिछली गलतियां दोहराना नहीं चाहती। पढ़े पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here