भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा मैच आज: विशाखापट्टनम में 10 साल से वनडे नहीं हारी टीम इंडिया, बारिश डाल सकती है खलल; देखें पॉसिबल-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; IND VS AUS Visakhapatnam ODI LIVE Score Update; KL Rahul Shubman Gili Ravindra Jadeja | IND AUS Playing 11
विशाखापट्टनम5 मिनट पहले
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है, यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है, तो तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।
भारत के जीतने की संभावनाएं भी ज्यादा हैं, क्योंकि विशाखापट्टनम के आंकड़े भी भारत के पक्ष में हैं। यहां भारतीय टीम पिछले 10 साल से वनडे मैच नहीं हारी है। इतना ही नहीं, इस मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा खूब रन बनाते हैं।
इस स्टोरी में आप देखेंगे, विशाखापट्टनम में भारत का रिकॉर्ड, कोहली-रोहित का प्रदर्शन, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11…
सबसे पहले विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड…
और अब देखिए, विशाखापट्टनम के मैदान पर भारतीय बैटर्स का प्रदर्शन…
अब कुछ पॉइंट में देखिए वे रिकॉर्ड, जो दांव पर हैं…
- कंगारुओं के खिलाफ पहले वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे। वे पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं थे और हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की थी। रोहित को दिसंबर 2021 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था।
- भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शमी मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं। अभी दोनों के नाम कंगारुओं के 32-32 विकेट हैं।
- घर में ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मैच जीत सकता है भारत भारतीय पिचों पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 30-30 मैच जीते हैं। यह मैच जीतकर भारत अपनी घरेलू पिच पर कंगारुओं से आगे निकल सकता है। ओवर ऑल हेड टु हेड और ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी ऑस्ट्रेलिया ने हमसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं।
वेदर रिपोर्ट- 80% बारिश की आशंका
विशाखापट्टनम में रविवार को बारिश की प्रबल आशंका है। ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के रोमांच पर बारिश खलल डाल सकती है। यहां बारिश की 80 फीसदी आशंका है। वहीं, तेज हवाएं और आंधी भी आ सकती हैं।
ग्राफिक में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का ओवरऑल हेड टु हेड…
टॉस जीत कर चेज करना पसंद करेंगी टीमें
डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इसने पिच स्पिनर्स को भी हेल्प करती है। इस मैदान पर अब तक 9 वनडे मैचों में 6 बार सभी पारियों 250 के पार का स्कोर बना।
टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है। यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं।
वार्नर और केरी कर सकते हैं वापसी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दूसरे वनडे से वापसी कर सकते हैं। वार्नर चोट और केरी बीमारी के कारण पहला मैच नहीं खेल सके थे।
पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर/वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट।
For all the latest Sports News Click Here