भारत-ए ने जीती अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज: बांग्लादेश-ए को दूसरे टेस्ट में पारी और 123 रन से हराया
ढाका25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हरा दिया। सीरीज का दूसरा मैच भारत ने पारी और 123 रन से जीता। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
बांग्लादेश के सिलहट में दूसरा टेस्ट खेला गया। टीम इंडिया-ए के लेफ्ट आर्म स्पिनर सौरभ कुमार ने दूसरी पारी में 74 रन पर 6 विकेट लिए। उन्होंने पहले टेस्ट में भी पांच विकेट लिए थे। सीरीज में 15 विकेट लेकर वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में चोटिल स्पिनर रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में दावेदारी पेश कर दी है।
सौरभ ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 55 रन भी बनाए।
शून्य पर पवेलियन लौटे 3 बांग्लादेशी बैटर
आखिरी दिन बांग्लादेश-ए ने 49/2 से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 6 रन जोड़ने के बाद ही तीसरा विकेट गंवा दिया। मोमिनुल हक को विकेटकीपर भरत ने स्टंपिंग कर पवेलियन की राह दिखाई। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज ओपनर शादमान इस्लाम का साथ नहीं दे सका। शादमान ने नॉटआउट 93 रन बनाकर अपना बैट कैरी किया।
दिन का दूसरा विकेट शहादत हुसैन के रूप में गिरा। शादमान के साथ 54 रन जोड़ने के बाद वह 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें सौरभ ने यश ढुल के हाथों कैच कराया। जाकिर अली 22 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। सुमन खान ने 8 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद मिथुन, हसन मुराद और मुसफिक खान बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस तरह बांग्लादेश-ए दूसरी पारी में 187 रन ही बना सका। टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे।
उमेश और नवदीप ने 2-2 विकेट लिए
भारत-ए के लिए दूसरी पारी में सौरभ के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए। उमेश ने 15.5 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, सैनी ने 15 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट लिए। उमेश ने पहली पारी में भी 55 रन देकर 2 विकेट लिए थे। जबकि, मुकेश कुमार ने 40 रन देकर 6 विकेट लिए थे। तब जयंत यादव को भी 2 सफलताएं मिली थीं।
कप्तान ने जड़ा था शतक
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश-ए पहली पारी में 252 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत-ए ने 562 रन पर दूसरी पारी घोषित की थी। उसके लिए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने शतक जड़ा था। वहीं, जयंत यादव ने 83, श्रीकर भरत ने 77, सौरभ कुमार ने 55, चेतेश्वर पुजारा ने 52 और नवदीप सैन ने 50 रन की नॉटआउट पारी खेली थी।
For all the latest Sports News Click Here