भारत अब भी WTC फाइनल का दावेदार: टीम इंडिया को अगले 9 में से 6 टेस्ट घर में खेलने हैं, 2 बांग्लादेश और 1 इंग्लैंड में
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा बैठी। इससे भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में फिसल कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। भारत के कुल 53 अंक हैं जो उससे ऊपर मौजूद सभी चार टीमों से ज्यादा हैं। हालांकि टेबल में पोजिशन का फैसला परसेंटेज पॉइंट्स से होता है। भारत 49.07% पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। इस स्थिति में होने के बावजूद भारतीय टीम अब भी फाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार है। चलिए समझते हैं कैसे…
ICC की लेटेस्ट WTC पॉइंट्स टेबल
घर में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज
हर टीम को WTC के इस साइकिल में 6 सीरीज खेलनी है। 3 घर में और 3 बाहर। भारत ने बाहर दो सीरीज के 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है। 3 में हार मिली और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा। इंग्लैंड के खिलाफ अवे सीरीज का एक मैच स्थगित हो गया था। वह टेस्ट इस साल खेलना है। उस मुकाबले के अलावा भारत को बाकी सभी मैच अपने लिए फायदेमंद कंडीशन में खेलना है। मार्च में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज घर में होगी। फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच भी घर में ही होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच बांग्लादेश में खेले जाने हैं।
घर में लगभग अपराजेय है टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में भारत को पिछले 11 टेस्ट में से 9 में जीत मिली है। 1 मैच ड्रॉ रहा और सिर्फ 1 में हार मिली है। श्रीलंका के खिलाफ भारत आज तक अपने घर में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को घर-बाहर कभी किसी टेस्ट में हार नहीं झेलनी पड़ी है। यानी इन तीनों सीरीज में भारतीय टीम जीत की बेहद मजबूत दावेदार होगी। मुमकिन है कि भारत ये सभी 8 मैच जीत जाए। इंग्लैंड में भी जो 1 टेस्ट मैच खेला जाना है उसमें भी भारत के दावे को खारिज नहीं किया जा सकता है। भारत ने हाल ही में वहां 4 में से दो मैच जीते थे, 1 में हार मिली थी और 1 मैच ड्रॉ रहा था।
जो टीमें अभी ऊपर, उनमें कम से कम दो का नीचे आना तय
WTC पॉइंट्स टेबल में अभी श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका भारत से ऊपर है। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों का दौरा करना है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों दौरों में जीत हासिल करती है तो पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम टेबल में नीचे लुढ़क जाएगी। अगर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो ऑस्ट्रेलिया का नीचे आना तय है। श्रीलंका को भारत के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है। बांग्लादेश में तो श्रीलंका जीत सकती है लेकिन, भारत और न्यूजीलैंड में उसकी दाल गले इसकी उम्मीद बहुत ही कम है।
साउथ अफ्रीका के लिए भी आगे की राह कठिन
साउथ अफ्रीका अभी चौथे स्थान पर है लेकिन उसकी भी आगे की राह काफी कठिन है। साउथ अफ्रीका को इस WTC साइकिल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। हालांकि, उसकी अगली दो घरेलू सीरीज आसान होने जा रही है। उसे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का सामना करना है।
किस आधार पर मिलते हैं पॉइंट
एक मैच जीतने पर 12 पॉइंट मिलते हैं। मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को चार-चार प्वाइंट मिलते हैं। मैच टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह प्वाइंट्स मिलते हैं। वहीं पॉइंट्स टेबल की रैंकिंग इस आधार पर तय की जाती है कि एक टीम ने हर मैच में कितने प्रतिशत प्वाइंट हासिल किए हैं।
For all the latest Sports News Click Here