भारतीय फुटबाॅल टीम को खेल मंत्रालय से मिली हरी झंडी: एशियाड में हिस्सा लेगी अंडर-23 मेंस-विमेंस टीम, तीन सीनियर प्लेयर भी होंगे हिस्सा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Under 23 Men’s Women’s Team Will Participate In Asiad, Three Senior Players Will Also Participate
स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेंस फुटबाॅल टीम ने 4 जुलाई को SAFF कप जीता था।
भारतीय मेंस और विमेंस फुटबॉल टीम 23 सितंबर से चीन के हांगझू में होने वाले आगामी एशिया कप में हिस्सा लेंगी। भारतीय फुटबॉल टीम इस समय 18वें स्थान पर है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। एशियाड के फॉर्मेट के मुताबिक अंडर-23 टीम और 3 सीनियर प्लेयर्स हिस्सा लेंगे।
भारतीय टीम को 2018 के एशियाड में खेलने की अनुमति नहीं मिली थी। खेल मंत्रालय का नियम कहता है कि टीम इवेंट में केवल टॉप -8 में शामिल टीमों को ही जाने की अनुमति मिलेगी।
SAFF चैंपियनशिप जीते, टॉप 100 में भी आए
क्रोएशियाई कोच इगोर स्टिमैक के नेतृत्व में नेशनल टीम ने SAFF चैंपियनशिप जीतकर एक बार फिर फीफा रैंकिंग में टॉप-100 क्लब में प्रवेश किया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) अपने कप्तान सुनील छेत्री के नेतृत्व में एशियाई खेलों में अपनी पहली टीम भेजने को लेकर उत्साहित है।
1970 से फुटबॉल में मेडल नहीं जीत सका भारत
एशियन गेम्स इसी साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझू में होंगे। एशियाड में फुटबॉल की U-23 टीमों के मुकाबले ही होंगे। जिसमें सीनियर टीम के 3 ही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। भारत ने एशियन गेम्स (1951 और 1962) में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। टीम 1970 में एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी है।
1962 के जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भारत ने गोल्ड जीता था।
टूर्नामेंट से भारत को क्या फायदा होगा?
भारतीय टीम में इस समय लालिंगजुआला चांग्ते और जैक्सन सिंह जैसे यंग खिलाड़ी हैं। इन्हें एशियाड में जापान, ईरान और साउथ कोरिया जैसी टॉप टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट से भारत की यंग टीम का पोटेंशियल भी हम जान सकेंगे।
For all the latest Sports News Click Here