भारतीय टीम में वापसी तलाश रहे हनुमा विहारी: मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे; फर्स्ट क्लास में लगा चुके हैं 23 शतक
स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हनुमा विहारी ने पिछले साल जुलाई में भारत से आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तस्वीर उसी मैच की है।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हनुमा विहारी मध्य प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। 29 साल के विहारी 2023-24 का रणजी ट्रॉफी सीजन नई टीम से खेलेंगे। विहारी अब तक आंध्र प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। आंध्र क्रिकेट बोर्ड से परमिशन (NOC) मिलते ही विहारी MP से जुड़ जाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विहारी के साथ तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया भी MP टीम जॉइन करेंगे। MP में इस वक्त रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर और आवेश खान जैसे IPL स्टार प्लेयर्स हैं। टीम पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची और 2021-22 का खिताब भी जीता।
साउथ जोन की कप्तानी कर रहे हैं विहारी
हनुमा विहारी इस वक्त दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के कप्तान हैं। टीम 5 जुलाई से क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। विहारी अगर मध्य प्रदेश आए तो अनुभव के आधार वह रणजी टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विहारी कोच चंद्रकांत पंडित के अंडर खेलना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपना राज्य बदला। पंडित की कोचिंग में MP टीम ने पिछले 2 सीजन अच्छा प्रदर्शन किया। चंद्रकांत IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच हैं, वह मुंबई और विदर्भ को भी रणजी चैंपियन बना चुके हैं।
भारतीय टीम में वापसी तलाश रहे हैं विहारी
विहारी भारत की टेस्ट टीम में वापसी तलाशने के लिए अपना राज्य बदल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही खेला था। इस टेस्ट के बाद भारत ने 7 टेस्ट खेले, लेकिन किसी भी स्क्वॉड में विहारी को जगह नहीं दी गई। विहारी भारत के लिए 16 टेस्ट खेल चुके हैं, इनमें उन्होंने 33.56 की औसत से 839 रन बनाए।
घरेलू क्रिकेट में इंजरी के बावजूद बैटिंग की
विहारी ने पिछले दिनों घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश रणजी टीम की कप्तानी की। राइट हैंड से बैटिंग करने वाले विहारी मध्य प्रदेश के खिलाफ ही क्वार्टर फाइनल में लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते नजर आए थे। उन्हें एक हाथ में इंजरी थी, इसी कारण उन्होंने लेफ्टी बनकर बैटिंग की।
विहारी की तीसरी रणजी टीम होगी MP
इस सीजन उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी के 14 मैचों में 490 रन बनाए। इनमें 14 फिफ्टी शामिल रही। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 113 मैच खेले हैं। इनमें उनके बैट से 53.41 की औसत से 8600 रन निकले, इनमें 23 शतक और 45 फिफ्टी शामिल हैं।
मध्य प्रदेश जॉइन करने पर विहारी तीसरी रणजी टीम के लिए मैच खेलते नजर आएंगे। उन्होंने हैदराबाद से अपना करियर शुरू किया। फिर 2015-16 के सीजन में उन्होंने आंध्र प्रदेश से क्रिकेट खेला, 2021-22 के सीजन में वह फिर हैदराबाद गए और पिछला सीजन फिर से आंध्र प्रदेश से खेला।
लेफ्ट आर्म पेसर खेजरोलिया भी MP से खेलेंगे
मध्य प्रदेश हनुमा विहारी के साथ लेफ्ट आर्म पेसर कुलवंत खेजरोलिया को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहता है। खेजरोलिया पिछले IPL सीजन में KKR टीम का हिस्सा थे। 31 साल के खेजरोलिया 2017-18 से दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। लेकिन 14 फर्स्ट क्लास मैचों में वह 32 विकेट ही ले सके।
हालांकि लिस्ट-ए क्रिकेट के 29 मैचों में उन्होंने 61 विकेट लिए हैं। मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (MPCA) ने रणजी सीजन के पहले कंडीशनिंग कैम्प में विहारी और खेजरोलिया दोनों खिलाड़ियों का नाम दिया है।
For all the latest Sports News Click Here