ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले की हालत गंभीर: साओ पाउलो के हॉस्पिटल में इलाज जारी
स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। उन्हें सीने में दर्द महसूस होने के बाद 29 नवंबर को ब्राजील के साओ पाउलो स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गुरुवार तक उनकी हालत ठीक बताई जा रही थी। लेकिन, शुक्रवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
पेले को बॉल कैंसर
बॉल कैंसर से जूझ रहे पेले को इसी साल सिंतबर के दौरान भी इजरैलिटा अल्बर्ट आइंस्टाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कीमोथेरेपी के जरिए उनका ट्रीटमेंट किया गया। लेकिन, उनकी बॉडी पर ट्रीटमेंट का कोई भी असर नहीं हो रहा था। जिसके बाद कीमोथेरेपी बंद कर उन्हें दर्द कम करने की दवाइयां दी जा रही थीं।
पेले ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी पोस्ट
पेले ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपना स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी थी। मुश्किल परिस्थिति में सपोर्ट करने के लिए उन्होंने अपने सभी फैंस को धन्यवाद दिया था।
फीफा वर्ल्ड कप में फैंस ने किया सपोर्ट
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप के दौरान भी फैंस ने उन्हें जल्दी ठीक होने का मैसेज दिया। स्टेडियम में मौजूद फैंस ने ब्राजील-कैमरून मैच के दौरान बड़ा सा होर्डिंग लहराया था। इस पर ‘गेट वेल सून पेले’ लिखा था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/03/getwellsoon_1670084349.jpg)
ब्राजील को जिताए हैं 3 वर्ल्ड कप
पेले फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने देश ब्राजील को 1958, 1962 और 1970 में 3 वर्ल्ड कप जिताए हैं। उन्होंने ब्राजील के लिए खेले 92 मैचों में 78 गोल भी दागे हैं। ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर्स में उनके बाद नेमार का नाम हैं। जिन्होंने 76 गोल दागे हैं।
![पेले ने ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप जिताए हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/03/pele4_1670084503.jpg)
पेले ने ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप जिताए हैं।
For all the latest Sports News Click Here