बोल्ड होकर भी बल्लेबाज नॉट आउट: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज हंगरगेकर की गेंद पर घटी ऐसी घटना, हर कोई रह गया हैरान; देखें VIDEO
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India U19 Vs Bangladesh U19, Rajvardhan Hangargekar, Mahfijul Islam, ICC Under 19 World Cup 2022 Group B
5 मिनट पहले
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। बांग्लादेश पारी के दौरान पहली ही गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने एक खतरनाक यॉर्कर डाला और स्ट्राइक पर थे बांग्लादेश के बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम।
हंगरगेकर ने मैच की पहली गेंद डाली, जिस पर बांग्लादेशी बल्लेबाज चूक गए। इसके बाद जो कुछ दिखा उसे देखकर दोनों टीम के खिलाड़ी हैरान रह गए।
दरअसल, गेंद सीधी विकेट पर लगी थी। बॉल स्टंप्स पर लगी जरूर, लेकिन बेल्स नहीं गिरी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सिर पकड़ लिया। वहीं, महफिजुल इस्लाम इसे देखकर खूब हंसे।
बांग्लादेश की शुरुआत रही खराब
टॉस हारकर पहले खेलते हुए BAN की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में रवि कुमार ने महफिजुल इस्लाम (2) को बोल्ड कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इस्लाम मिले जीवनदान का भी फायदा नहीं उठा पाए। रवि ने इसके बाद इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति (1) को आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका पहुंचाया। रवि यहीं नहीं रूके और अपने अगले ही ओवर में प्रांतिक नवरोज (7) को दूसरी स्लिप में कौशल तांबे के हाथों कैच आउट कराया।
बांग्लादेश को मिली पांच विकेट से हार
भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम 10वीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची है। टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में 111 रन के स्कोर पर सिमट गई। रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कौशल तांबे ने सिक्स जमाकर भारत को जीत दिलाई। ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here