बैडमिंटन…कोरिया ओपन: एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत राउंड ऑफ 16 में पहुंचे, पीवी सिंधु टूर्नामेंट से बाहर
- Hindi News
- Sports
- Korea Open HS Prannoy, Rajawat Enter Second Round PV Sindhu, Kidambi Srikanth Lose
सियोलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
![बैडमिंटन…कोरिया ओपन: एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत राउंड ऑफ 16 में पहुंचे, पीवी सिंधु टूर्नामेंट से बाहर बैडमिंटन…कोरिया ओपन: एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत राउंड ऑफ 16 में पहुंचे, पीवी सिंधु टूर्नामेंट से बाहर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/19/pronnoy22_1689784419.jpg)
प्रणय ने बेल्जियम के जूलियन कैरागी पर 21-13, 21-17 से हरा कर जीत दर्ज की।
कोरिया की राजधानी सियोल में कोरिया ओपन खेला जा रहा है। खेल में बुधवार को एचएस प्रणय शानदार प्रदर्शन के साथ राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए। साथ ही भारत के प्रियांशु राजावत ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
वहीं, पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वे शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए।
पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रणय, टाॅप 10 में एकमात्र भारतीय सिंगल्स खिलाड़ी ने बेल्जियम के जूलियन कैरागी पर 21-13, 21-17 से हरा कर जीत दर्ज की। 31 वर्षीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला ली युन ग्यु या ली चेउक यिउ से होगा।
आगे जानिए बुधवार के रिजल्ट्स…
सिंधु वर्ल्ड नंबर 22 खिलाड़ी से हारी, श्रीकांत को सफलता नहीं मिली
सिंधु, जो इस सप्ताह वर्ल्ड नंबर 17 पर खिसक गईं, 32 वर्षीय वर्ल्ड नंबर-22 खिलाड़ी से हार गईं। विमेंस सिंगल्स के शुरुआती दौर में चीनी ताइपे की पाई यू-पो ने सिंधु को 18-21, 21-10, 13-21 से हराया।
दूसरी ओर, श्रीकांत दूसरे गेम में मैच प्वाइंट का फायदा गंवा बैठे और जापान के केंटो मोमोता से तीन सेट में 21-12, 22-24, 17-21 से हार गए। श्रीकांत केंटो मोमोता के खिलाफ लगातार 12वीं बार हारे।
![सिंधु का मुकाबला 58 मिनट तक चला।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/19/sindhu_1689784511.jpg)
सिंधु का मुकाबला 58 मिनट तक चला।
राजावत 42 मिनट में जीते
भारत के प्रियांशु राजावत मेंस सिंगल्स में स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून पर सीधे गेम में जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे। ऑरलियन्स मास्टर्स विजेता राजावत ने चोई को 42 मिनट में 21-15, 21-19 से हराया।
मेंस सिंगल्स में हिस्सा ले रहे भारत के किरण जॉर्ज चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर 29 वांग त्ज़ु वेई से 17-21, 9-21 से हार गए।
![राजावत का अगला मुकाबला जापान के टॉप रैंकिंग प्लेयर कोडाई नाराओका के खिलाफ होगा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/19/priyanshu_1689784573.jpg)
राजावत का अगला मुकाबला जापान के टॉप रैंकिंग प्लेयर कोडाई नाराओका के खिलाफ होगा।
मिक्स्ड डबल्स में रेड्डी और कपूर जीते
जून में विक्टर डेनमार्क मास्टर्स जीतने वाले मिक्स्ड पेयर एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर ने फिलीपींस के एल्विन मोराडा और एलिसा यसाबेल लियोनार्डो को सीधे गेम में 21-17, 21-17 से हराया। भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला चीन की चौथी वरीयता प्राप्त फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग से होगा।
वहीं, मिक्स्ड डबल्स में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा शुरुआती दौर में सोंग ह्यून चो और ली जंग ह्यून की कोरियाई जोड़ी से 21-23, 21-13, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
For all the latest Sports News Click Here