बेसबॉल अंपायर ने धूल के बवंडर से बच्ची को बचाया: फ्लोरिडा के बेसबॉल ग्राउंड की घटना; अंपायर की लोग कर रहे हैं तारीफ
- Hindi News
- Sports
- Florida On Sunday Dust Devil Quick Thinking Umpire Saves Child Caught
फ्लोरिडा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्लोरिडा में धूल के बवंडर में फंसी 7 साल की बच्ची को 17 साल के युवा ने बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग युवा की तारीफ कर रहे हैं। यह घटना फ्लोरिडा के एक बेसबॉल ग्राउंड में रविवार को हुई।
फॉक्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक फ्लोरिडा के जैक्सनविले के फोर्ट कैरोलीन एथलेटिक्स एसोसिएशन बेसबॉल ग्राउंड पर कुछ लोग बेसबॉल खेल रहे थे। उसी दौरान धूल का बवंडर में 7 साल की लड़की फंस गई। लड़की पहचान जोया के रूप में हुई।
जोया को फंसा देखकर 17 साल के अंपायर ऐडन विल्स ने तेजी से बच्ची को उसमें से खिंच लिया। जिसकी वजह से बच्ची की जान बच पाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि तुमने उसकी जान बचा ली।
फ्लोरिडा के एक बेसग्राउंड में धूल के बवंडर में 7 साल की लड़की फंस गई।
बच्ची डर गई थी, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
जोया ने बाद में कहा कि मैं डर गई थी। मैं सोच रही थी कि कोई मुझे बाहर निकाल ले। जोया ने कहा कि वह कुछ सेंकेंड के लिए ही धूल के बवंडर में फंसी थी, पर उसे लगा कि वह 10 मिनट तक वह धूल के बवंडर में फंसी हुई थी।
बच्ची ने आगे कहा कि मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मैंने अपनी सांस रोक ली। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं जमीन को छू नहीं सकती। मैं थोड़ा ऊपर उठ गई थी।
क्या होता है धूल का बवंडर
धूल का बवंडर गर्मी के दिनों में हल्की हवांओं के साथ धूप में बनती है। जमीन गर्म होने के कारण नमी के अभाव में धूल के कणों की आपस में पकड़ नहीं रह पाती है। ऐसे में ये हवा के साथ बहुत आसानी से ऊपर उठना शुरू कर देते है। हवा की गति चालीस किलोमीटर से अधिक होने पर ये धूल कण एक बवंडर का रूप धारण कर लेते है। बवंडर के साथ धूल कण दस से पचास फीट की ऊंचाई तक उठते हैं। कई बार ये इससे भी अधिक ऊंचाई तक पहुंच जाते है।
For all the latest Sports News Click Here