बेयरस्टो से भिड़ गए विराट कोहली: बोले- अपना मुंह बंद कर बैंटिग करो चुपचाप, अंपायर्स को करना पड़ा बीच-बचाव
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- England Vs India, 5th Test, Edgbaston, 3rd Day Virat Kohli Sledging Jonny Bairstow During 5th Test
बर्मिंघम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट खेला जा रहा है। रविवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही इंग्लैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच कहा सुनी हुई। मामला बिगड़ता देख अंपायर और बेन स्टोक्स को बीच में आना पड़ा। इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल दूसरे दिन का खेल समाप्त होने इंग्लैंड की आधी टीम 84 बनाकर लौट चुकी थी। तीसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली समय- समय पर टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे थे। मैच के 31वें ओवर में टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग की कमान मोहम्मद शमी ने संभाल रहे थे।
ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो कोई रन नहीं बना पाए। इसके बाद पहली स्लिप में खड़े कोहली ने कहा कि ये साउदी नहीं है जिसे चौके-छक्के मार दो। बेयरस्टो इस बात पर भड़क गए और कोहली पर चिल्लाने लगे। इस पर कोहली भी शांत नहीं थे और उनकी तरफ बढ़ने लगे और कहा कि अपना मुंह बंद कर बैंटिग करो चुपचाप, दोनों के बीच कहा-सुनी बढ़ता देख अंपायर बीच-बचाव करने आए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दोनों को शांत कराया।
विराट कोहली बेयरस्टो पर बहुत ज्यादा भड़के हुए नजर आए।
बेयरस्टो ने इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खूब रन बनाए थे। कोहली इसी को लेकर तंज कस रहे थे।
एक दिन पहले दोनों हंसी मजाक करते नजर आए थे
बेशक तीसरे दिन कोहली और बेयरस्टो के बीच मैदान पर बहस हुई लेकिन एक दिन पहले विराट और बेयरस्टो हंसी मजाक करते हुए नजर आए थे। यह वाकया दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद हुआ था।
इंग्लैंड की पारी संभालने में जुटे हैं बेयरस्टो
इंग्लैंड ने पहली पारी में 180 रन से ज्यादा रन बना लिए हैं। उसके 6 विकेट गिर चुके हैं। वहीं इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 416 रन बनाए थे। पंत और जडेजा ने छठे विकेट लिए 222 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने एक समय 98 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पंत और जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला था। पंत ने 111 गेंदों पर 146 रन और जडेजा ने 194 गेंदों पर 104 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here