बेन स्टोक्स की तूफानी पारी का VIDEO: काउंटी क्रिकेट में एक ओवर में बनाए 34 रन, जड़े 5 गगनचुंबी छक्के; गेंदबाज पर कहर बनकर टूटे
स्पोर्टस डेस्क30 मिनट पहले
इंग्लैंड टीम के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इन दिनों काउंटी क्रिकेट में डरहम के लिए खेल रहे हैं। वोर्सेस्टरशर के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी ने धमाकेदार पारी खेलते हुए एक ओवर में 34 रन जड़ दिए। मैच के 116वें ओवर में स्टोक्स के बल्ले से लगातार 5 छक्के निकले। वहीं, आखिरी गेंद पर इस बल्लेबाज ने चौका लगाया।
वोर्सेस्टरशर के गेंदबाज जोश बेकर समझ ही नहीं पा रहे थे कि स्टोक्स को कहां गेंद डाले। दोनों टीमों के बीच दूसरे दिन का खेल जारी है और खबर लिखे जाने तक बेन स्टोक्स ने 74 गेंद में 131 रन बना लिए थे। उनके बल्ले से 14 छक्के और 7 चौके निकले थे। उनका स्ट्राइक रेट 177.03 का था। यह दूसरी बार है जब स्टोक्स ने काउंटी क्रिकेट में लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के लगाए हैं।
इससे पहले 2011 में हैम्पशायर के खिलाफ भी इस खिलाड़ी ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए थे।
काउंटी क्रिकेट में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
आर्थर वेलार्ड समरसेट vs डर्बीशायर, वेल्स (1936)
आर्थर वेलार्ड समरसेट vs केंट, वेल्स (1938)
ग्रेग चैपल लंकाशायर vs मैनचेस्टर, ग्लेमोर्गन 1993
बेन स्टोक्स डरहम vs हैम्पशायर, साउथैपम्टन (2011)
बेन स्टोक्स डरहम vs वूस्टरशर, वॉर्सेस्टर (2022)*
हाल ही में बनाए गए थे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान
हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टीम का नया टेस्ट कप्तान भी चुना गया है। जो रूट के कप्तानी छोड़ने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह फैसला किया था। 79 टेस्ट मैच खेल चुके स्टोक्स ने 146 पारियों में 35.89 की औसत से 5,061 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 258 रन रहा है।
स्टोक्स ने अपने करियर में 11 शतक, 1 दोहरा शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं। बतौर गेंदबाज उन्होंने 174 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल स्टोक्स ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में 28वें और गेंदबाजी रैंकिंग में 41वें स्थान पर है। स्टोक्स इयान बॉथम के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बनने वाले दूसरे ऑलराउंडर हैं।
For all the latest Sports News Click Here