बेटियों के कहने पर घरेलू लीग खेलेंगे वॉर्नर: 9 साल बाद बिग बैश में वापसी की, सिडनी थंडर्स के साथ 2 साल का करार
सिडनी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर 9 साल बाद बिग बैश लीग खेलते नजर आएंगे। 35 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी बेटियों के कहने घरेलू लीग में खेलने का फैसला लिया है। उन्होंने सिडनी थंडर्स के साथ 2 साल का करार किया। इससे पहले वे साल 2013 में इस लीग में खेल चुके हैं।
घरेलू लीग में वापसी पर वार्नर ने कहा कि मेरी बेटियां चाहती थीं कि वे मुझे घर पर और BBL में खेलते देखना पसंद करेंगी। एक परिवार के रूप में BBL का हिस्सा बनना हमारे लिए अच्छा होगा। यह कुछ ऐसा है जिसे मैं उनके साथ शेयर करने के लिए उत्सुक हूं।
USE लीग में खेलना मुश्किल
वार्नर को बिग बैश खेलने के लिए UAE लीग ILT-20 छोड़ना पड़ेगा। क्योंकि, दोनों के मुकाबले एक ही समय पर होंगे। ILT-20 में कई टीमों का मालिकाना हक IPL फ्रेंचाइजी के पास है। यहां खिलाड़ियों को अच्छी सैलरी भी मिलेगी। रिपोर्ट्स की माने तो टॉप खिलाड़ियों को लीग में 4 करोड़ तक रुपए तक मिलेंगे।
13 दिसंबर से होगी शुरुआत
बिग बैश लीग का 12वां सीजन 13 दिसंबर से खेला जाएगा। इसका फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को होगा। वॉर्नर के अलावा ट्रेविस हेड एडिलेड स्ट्राइकर्स और मार्नस लाबुशेन ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने वर्कलोड और फिटनेस की वजह से लीग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
थंडर्स के लिए सैकड़ा जमा चुके हैं
वार्नर लीग में सिडनी थंडर्स के लिए सैकड़ा जमा चुके हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी की ओर से तीन मैच खेलते हुए 180.95 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। इनमें एक सैकड़ा (102*) भी शामिल हैं। उन्होंने 7 छक्के उड़ाए थे।
IPL में बना चुके हैं 5 हजार से ज्यादा रन
डेविड वार्नर IPl के 162 मैचों में 5881 रन बना चुके हैं। उनके नाम 4 शतक और 55 अर्धशतक हैं। उन्होंने 5 सौ से ज्यादा चौके और 2 सौ से ज्यादा छक्के जमाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here