बृजभूषण बोले- बजरंग-विनेश का खेल खत्म हो चुका: WFI अध्यक्ष ने कहा- 12 साल में किसी पर बुरी नजर नहीं डाली, हुड्डा ने प्रियंका गांधी को गुमराह किया
पानीपत7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में जंतर-मंतर पर आज पहलवानों के समर्थन में खापों की महापंचायत है। इसमें भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसी बीच बृजभूषण ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का खेल खत्म हो चुका है। जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आऊंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना।
पढ़िए वीडियो में कही गई पूरी बात:-
लगभग आधे घंटे का ये वीडियो बृजभूषण सिंह ने कार में शूट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि मैं सांसद हूं और मुझे कुश्ती अध्यक्ष के रूप में भी लोग जानते हैं। मैं अभी दिल्ली से लखनऊ घर जा रहा हूं। मैं हरियाणा के विशेष कर जाट समाज और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समाज, जो हमारे खाप पंचायतों के हमारे बुजुर्ग, विशेष करके जिनके बच्चे पहलवानी करते हैं, उन सभी को मैं बृजभूषण शरण सिंह राम राम करता हूं। वैसे मेरा वीडियो बनाने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन मुझे लगा कि मेरी बात भी आप तक पहुंचनी चाहिए।
इसलिए मैं बहुत तैयारी करके कोई वीडियो नहीं बना रहा हूं। अभी मैं गाड़ी में बैठा तो सोचा कि अपनी बात मैं बुजुर्गों तक पहुंचाऊं। एक कविता है, बात ऐसी करो जिसका आधार हो, जिसमें सिद्धांत हो। दादा-ताऊ-चाचा मेरे ही बच्चे मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। वे यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि कौन-सा दिन है, कौन-सी तारीख थी, कौन-सा समय था। चाचा ताऊ क्या कहूं मैं। कैसी कहानी बनाई, क्यों बनाई, बाद में आपको पता चलेगा।
क्योंकि यह लड़ाई इन बीत चुके पहलवानों से है। यह लड़ाई आपके जूनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूं। इनको सब मिल चुका। द्रोणाचार्य, पद्मश्री, अर्जुन अवार्ड मिल चुका है, लेकिन जो गरीब परिवार से निकलकर ओलिंपिक तक जाने का सपना लेकर चल रहे हैं। जिन बच्चों का भविष्य बनाने के लिए परिवार अपनी जरूरतों को कटौती करके कर्जा लेकर बादाम और घी का इंतजाम कर रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई आपके बच्चों की है।
खापों से गुहार, अपने गांव के किसी भी कुश्ती खिलाड़ी से मेरे बारे में पूछो
वीडियो में बृजभूषण ने कहा कि हम यह नहीं कहते कि आप दिल्ली न आओ। जो दिल में आए वह करो, लेकिन इतना जान लो, मैंने पहले दिन कहा था, इसलिए तो नगर नगर बदनाम हो गए। मेरे आंसू ऐसा हो गया, जिनका कोई पहरेदार नहीं था। हमारी बात मत मानो, अगर आपकी कोई बिटिया लड़की पहलवानी करती हो तो 1 मिनट अकेले बुला करके उससे पूछ लेना।
कोई बच्चा पहलवानी करता हो, 1 मिनट अकेले में बुला करके पूछ लेना। अगर बृजभूषण के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सही हैं तो जो इच्छा हो कर देना। यह मेरा अहंकार नहीं बोल रहा है। मेरे सामने कौन है, मैं नहीं जानता हूं, लेकिन मैं अपने आपको जानता हूं। 12 साल के अंदर मैंने कभी किसी बच्चे पर कुदृष्टि नहीं डाली। 4 महीने से मैं गाली सुन रहा हूं।
प्रियंका गांधी की इज्जत करता हूं, भूपेंद्र हुड्डा के पैर छूता हूं
बृजभूषण का कहना है कि मैंने पहले दिन कहा था कि एक भी गुनाह मेरा अगर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा, क्योंकि मामला दिल्ली पुलिस के अंडर विचाराधीन है, इसलिए खुलकर नहीं बोल सकता। मेरी उम्र 65 साल हो गई है। मैंने जिंदगी का हर सुख-दु:ख, उतार-चढ़ाव देख लिया। प्रियंका गांधी की मैं इज्जत करता हूं, लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता लगेगी तो वह खुद पर नहीं, बल्कि भूपेंद्र और दीपेंद्र पर गुस्सा करेंगी।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुझे कभी कहीं भी मिले, मैंने उनके पैर छुए। दीपेंद्र हुड्डा को अपने सामने हराया, लेकिन कभी उनके सम्मान में भी कमी नहीं छोड़ी। यह इल्जाम मुझ पर नहीं लगाया है, हिंदुस्तान की कुश्ती देवी पर इल्जाम लगाया गया है। मुझ पर नहीं, हर महिला खिलाड़ी पर इल्जाम लगाया है। राकेश टिकैत UP का रावण साहब है।
कुश्ती पर अपनी जेब से लगाए 25-30 करोड़
बृजभूषण ने कहा कि ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसने मुझसे डॉलर न लिया हो। क्योंकि मैंने घोषणा की हुई थी कि अगर कोई बच्चा गोल्ड मेडल लाया तो उसे 200 डॉलर दूंगा। सिल्वर को 150 और कांस्य को 100 डॉलर दूंगा। मैंने कुश्ती पर 25-30 करोड़ रुपए अपनी जेब से लगाए हैं।
जब किसी प्रतियोगिता में कोई माता अपने बेटे, पोते, नाती को लेकर अखाड़े में आती थी न तो मैं अकसर बाकी सभी बच्चों को कहता था कि अगर कुश्ती में आगे बढ़ना है तो हरियाणा से आई इस बुजुर्ग मां के पैर छुओ, कोई आगे बढ़ने से रोक नहीं पाएगा। मैं उस बुजुर्ग माता को अपने साथ बैठता था।
कुश्ती के नियम बदलने से हुआ विवाद
बृजभूषण के अनुसार, मैंने तय किया कि निचले क्रम के जो बच्चे हैं, उन्हें भी ऊपर उठाया जाना चाहिए। उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। गरीब परिवारों के बच्चों के लिए भी ज्यादा-ज्यादा से कर पाऊं। इसलिए मैंने ट्रायल सिस्टम शुरू किया। मगर, ऊंचाई छू चुके यह खिलाड़ी सीधे तौर पर विदेशी टिकट पाना चाहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-
जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना: FIR में बृजभूषण पर आरोप- सांस लेने का पैटर्न चेक करने के बहाने पेट-छाती को छुआ, जबरन गले लगाया
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक की अगुआई में दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना 14वें दिन भी जारी है। बृजभूषण के खिलाफ 10 दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में रेसलर्स की शिकायत पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और पॉस्को एक्ट का केस दर्ज हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
हरियाणा का फोगाट अखाड़ा.. जिस पर बृजभूषण ने आरोप लगाए: 2 साल पहले ही एकेडमी बनाई, ग्रामीण बोले- दीपेंद्र हुड्डा कभी नहीं आए
WFI अध्यक्ष बृजभूषण के दावों और महावीर फोगाट की बातों में कितनी सच्चाई है, आखिर फोगाट फैमिली का अखाड़ा कितना पावरफुल है?। सांसद दीपेंद्र हुड्डा का इस अखाड़े या फोगाट फैमिली से क्या कनेक्शन है, इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर गांव बलाली पहुंचा… पढ़िए फोगाट फैमिली और उनके अखाड़े से जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट
रेसलर्स के समर्थन में हरियाणा के दो मंत्री:डिप्टी CM दुष्यंत बोले- पुलिस दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे; फतेहाबाद कुश्ती संघ का सामूहिक इस्तीफा
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा में फतेहाबाद जिला कुश्ती संघ के सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। उधर, हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज ने पहलवानों का समर्थन किया है। दुष्यंत ने कहा कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। खिलाड़ी अपने बयान दर्ज करवा चुके हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस दोषी पर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त से कार्रवाई करे। (पढें पूरी खबर)
For all the latest Sports News Click Here