बृजभूषण की महारैली आज, शक्ति प्रदर्शन की कोशिश: बजरंग पुनिया बोलें- 15 तक गिरफ्तारी की उम्मीद; साक्षी का खुलासा: बिकने और टूटने की आ रही कॉल
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update; Rally In Kaiserganj Uttar Pradesh| Sakshi Malik Vinesh Phogat Bajrang Punia, BJP, Narendra Modi
पानीपत29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश में पिछले लंबे से पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के बीच का विवाद काफी चर्चा का विषय बना हुआ। रोजाना इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। एक ओर जहां 15 जून तक संबंधित मामले में चार्जशीट पेश कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भारत सरकार की ओर से पहलवानों को दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर यौन शोषण के आरोपी BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की आज उनके संसदीय क्षेत्र में महारैली है।
बृजभूषण की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रैली की जानकारी दी गई है। उन्होंने गोंडा के बलपुर इलाके में स्थित रघुराज शरण सिंह डिग्री कॉलेज में रैली का आयोजन किया है। यह डिग्री कॉलेज बृजभूषण ही चलाते हैं। इस कारण रैली को लेकर अब स्थिति साफ होती दिख रही है। इस महारैली में वे शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि 15 जून तक बृज भूषण की गिरफ्तारी हो जाएगी। अगर ऐसा न हुआ तो वे 16 या 17 जून को बड़ी कॉल देकर तमाम संगठनों के साथ फिर से आंदोलन करेंगे। साक्षी मलिक ने भी बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पहलवानों के पास धमकी भरी कॉल्स आ रही है। बजरंग को कॉल कर कहा गया है कि वह बिक जाए, टूट जाए। कहा जा रहा है कि समझौता कर लो। नहीं तो पूरा करियर खत्म हो जाएगा। अब हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा।
क्या आएंगे भाजपा नेता?
बृजभूषण ने मोदी सरकार के 9 साल के मौके पर कार्यक्रम के आयोजन की बात कर पार्टी को इसमें शामिल होने का न्योता दे दिया है। कैसरगंज लोकसभा सीट के दायरे में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा विधायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, भाजपा पदाधिकारियों, ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख से लेकर आम लोगों को इस रैली में जुटने का आह्वान किया गया है। रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को आमंत्रित किया गया है। अब सवाल यहां यह उठ रहा है कि क्या अब तक पहलवानों के प्रदर्शन के कारण बृजभूषण से बचने की कोशिश करते दिखने वाले भाजपा नेता और मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे?
अयोध्या में नहीं हो पाई थी रैली
बृजभूषण शरण सिंह की ओर से इससे पहले अयोध्या में 5 जून को रैली बुलाई गई थी। इस रैली में अयोध्या के संतों को आमंत्रित किया गया था। बृजभूषण अपने आक्रामक अंदाज और हिंदुत्ववादी छवि के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, अयोध्या में उन्हें रैली की इजाजत नहीं मिली। उस समय पहलवानों का प्रदर्शन उफान पर था। ऐसे में भाजपा भी इस रैली से बचती दिख रही थी।
हालांकि, अब गोंडा में रैली कर बृजभूषण अपना शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में भाजपा के गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का कहना है कि पार्टी की ओर से गोंडा में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बृजभूषण शरण सिंह को भी बतौर सांसद आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। जांच जारी है। उस विषय में हमें कुछ नहीं कहना है।
बृजभूषण का प्रभाव यूपी की कई सीटों पर
भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण के मामले में काफी सावधानी बरत रही है। दरअसल, बृजभूषण का प्रभाव न केवल गोंडा बल्कि बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती सहित पड़ोसी जिलों में भी काफी ज्यादा है। ऐसे में पार्टी उन्हें दरकिनार नहीं करने का जोखिम उठा रही है।
चर्चा है कि कि जब तक सांसद के खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पार्टी उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकती है। गोंडा और आसपास के जिलों के स्थानीय विधायक भी छह बार लोकसभा सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में हैं।
For all the latest Sports News Click Here