बुमराह- हर्षल चोट के चलते एशिया कप से हैं बाहर: पेसर्स पर भारी पड़ता ज्यादा क्रिकेट, बुमराह दो सालों में 61% मैच नहीं खेले
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Asia Cup 2022 Jasprit Bumrah & Harshal Patel Are Not Included In India’s Squad Bumrah Did Not Play 61% Matches In Two Years
मुंबई3 मिनट पहलेलेखक: हिमांशु पारीक
- कॉपी लिंक
जैसे-जैसे टी20 क्रिकेट बढ़ रहा है, खिलाड़ियों को चोट लगने के मामले भी बढ़ रहे हैं। चोट के कारण ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। बुमराह पिछले दो साल में टीम के लिए 82 मैच में से 50 यानी करीब 61% मैचों में नहीं खेले हैं। एक स्टडी के मुताबिक टी20 आने के बाद से खिलाड़ियों की चोट में 10% तक बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा खामियाजा तेज गेंदबाजों को भुगतना पड़ा, जिनमें चोट के मामले 18% तक बढ़ गए हैं। फिलहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े 28 खिलाड़ी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की स्टडी के मुताबिक, पेसर्स में चोट के मामले अन्य खिलाड़ियों से 2.5 गुना से 6 गुना तक ज्यादा हैं। पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि घुटने की चोट के कारण उनका करियर जल्दी खत्म हो गया। वरना वे 4-5 साल और खेल सकते थे।
15 फीसदी तेज गेंदबाज अक्सर चोटिल रहते हैं
अगर भारत के आंकड़े देखें तो लगातार हो रहे क्रिकेट और आईपीएल के कारण खिलाड़ी तेजी से चोटिल हो रहे हैं। पिछले दो साल में भारत के 17 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। रोहित भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 में चोट के चलते नहीं खेले। ये चोटें इसलिए चिंता का विषय हो सकती हैं क्योंकि इस साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। एक स्टडी के मुताबिक, 25 खिलाड़ियों का एक दल अगर 20 मैच खेलता है तो पूरे दल में लगभग 18 इंजरी रिपोर्ट की जाती हैं। इसके अलावा क्रिकेट में 9 प्रतिशत खिलाड़ी हमेशा चोटिल रहते हैं। तेज गेंदबाजों में ये आंकड़ा 15 प्रतिशत का है।
स्पिनर्स की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा मैच चूकते हैं तेज गेंदबाज
इंजरी के कारण तेज गेंदबाज स्पिनर्स की तुलना में 10% मैच ज्यादा मिस करते हैं। तेज गेंदबाजों में ये आंकड़ा 14% और बल्लेबाजों व स्पिनर में ये आंकड़ा 4% है। विकेटकीपर में ये आंकड़ा 2% है। स्टडी के मुताबिक, तेज गेंदबाजों को खेल के 100 दिनों बाद 3.3 चोटें लगती हैं। वहीं, बल्लेबाजों को हर 10,000 गेंदों का सामना करने के बाद 2.2 चोट लगती हैं। चोट का सबसे बड़ा कारण वर्कलोड देखा गया है।
For all the latest Sports News Click Here