बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर: वनडे सीरीज या IPL में वापसी संभव; NCA में कर रहे फिटनेस पर काम
स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैचों से भी बाहर हो गए हैं। BCCI ने वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बुमराह को थोड़ा और आराम देने का फैसला किया है। पीठ में इंजरी के कारण बुमराह पिछले 5 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।
स्पिनर्स के कारण ज्यादा आराम मिला
द टेलीग्राफ के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स को ज्यादा मदद है। ऐसे में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज बुमराह की उतनी ज्यादा कमी महसूस होते नजर नहीं आ रही है। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभाले हुए हैं।
टीम में इन 2 के अलावा उमेश यादव और जयदेव यादव के पेस बॉलिंग ऑप्शन भी मौजूद हैं। ऐसे में BCCI बुमराह को आराम देकर उन्हें आगे आने वाले मैचों के लिए पूरी तरह तैयार करने की स्ट्रैटजी अपना रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने वाले थे बुमराह
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया था। लेकिन, सीरीज से पहले बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने उनके पूरी तरह फिट नहीं होने की रिपोर्ट दी। जिसके बाद बुमराह का नाम सीरीज से वापस ले लिया गया।
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट के लिए ही टीम जारी की थी। माना जा रहा था कि बुमराह सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट में वापसी करेंगे। लेकिन, अब बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो गए।
वनडे सीरीज में करेंगे वापसी
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं। भारत को टेस्ट सीरीज के बाद 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे भी खेलने हैं। वनडे सीरीज के बाद 2 महीनों का IPL भी होगा। बुमराह लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। अगर वे वनडे के लिए फिट हुए तो IPL भी जरूर ही खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आखिरी मैच खेला था
बुमराह पिछले 5 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद इंजरी के कारण वे टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके, जिसमें टीम इंडिया सेमीफाइनल हार कर बाहर हो गई थी। बुमराह इंजरी के कारण ही टी-20 एशिया कप का हिस्सा भी नहीं बन सके थे। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी टीम इंडिया नहीं पहुंच सकी थी।
For all the latest Sports News Click Here