बुखार के बीच सूर्यकुमार ने खेली 69 रन की पारी: डॉक्टर से कहा- गोली दो…चाहे इंजेक्शन लगाओ, लेकिन मुझे शाम तक ठीक करो
हैदराबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
‘जीत के लिए उसे हासिल करने की जिद जरूरी है।’ यह बात रविवार को साबित की है टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक टी20 मुकाबले में बुखार होने के बाद भी उतरे और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
32 साल के सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 191.66 के स्ट्राइक रेट से 69 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 187 रनों के लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीत के बाद सूर्यकुमार ने अक्षर पटेल से चर्चा करते हुए अपनी बीमारी के बारे में बताया।
BCCI ने सोमवार को इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया। इसमें सूर्य कुमार ने बताया कि इस मैच से पहले उनकी तबीयत खराब थी और वो ठीक से सो भी नहीं पाए थे।
अक्षर ने पूछा कि उनके साथ आखिर हुआ क्या था? तो सूर्यकुमार यादव ने बताया- ‘थोड़ा पेट दर्द था, फिर बुखार भी आ गया, लेकिन मुझे यह भी पता था कि यह निर्णायक मुकाबला है तो मैंने अपने डॉक्टर और फिजियो को बोला कि मैं ऐसे बीमारी लेकर बैठ नहीं सकता। तो आप कैसे भी करके…कुछ भी करो, कोई भी गोली दो, कुछ भी इंजेक्शन दो, लेकिन मुझे शाम के खेल के लिए तैयार करो। एक बार ग्राउंड पर आ गए, जर्सी पहन ली तो फिर अलग ही इमोशन है अपना।’
देखें अक्षर पटेल और सूर्यकुमार की बातचीत का वीडियो…
टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता डिसाइडर
टीम इंडिया ने निर्णायक मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत की मदद से उसने टी20 मुकाबलों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 186 रन बनाए। टिम डेविड ने 54 और कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
सूर्यकुमार यादव-विराट कोहली (65) के बीच 63 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 62 बॉल पर 104 रन की साझेदारी हुई। आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। कोहली ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और उसके अगली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ने भारत को जीत दिला दी।
9 साल बाद अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया
टीम इंडिया ने अपने घर में 9 साल बाद किसी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। वह कंगारुओं को 2013 के बाद से टी-20 सीरीज में नहीं हरा पा रही थी। उस साल एक मैच की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने जीता था। वहीं, 2017-18 में सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी थी, तो 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी। 2018-19 की इस सीरीज के बाद भारत ने 10 घरेलू टी-20 सीरीज खेली हैं और एक बार भी टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
अब जानिए जीत के हीरोज कौन…
For all the latest Sports News Click Here