बीजिंग विंटर पैरालिंपिक: जंग से जूझ रहे यूक्रेनी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 19 पदकों के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर देश
- Hindi News
- Sports
- Brilliant Performance Of Ukrainian Players Battling War, Third In The Table With 19 Medals
बीजिंग26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रूस के साथ चल रही जंग के बीच यूक्रेन के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बीजिंग विंटर पैरालिंपिक में 19 पदकों के साथ यूक्रेन तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पदक तालिका में यूक्रेन 6 गोल्ड, 8 रजत और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं, 10 गोल्ड के साथ कुल 31 पदक जीतकर चीन पहले स्थान पर और कनाडा 7 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
13 मार्च तक चलेंगे विंटर पैरालिंपिक
बीजिंग विंटर पैरालिंपिक खेल 4 मार्च से 13 मार्च तक चलेंगे। इसमें दुनियाभर के पैरा-एथलीट्स 6 पैरा स्पोर्ट्स की 78 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। इनमें पुरुषों के लिए 39 स्पर्धाएं, महिलाओं के लिए 35 और 4 मिश्रित स्पर्धाएं शामिल हैं।
कई खेल संगठनों ने रूस पर लगाए प्रतिबंध
रूस के यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के बाद से कई खेल संगठनों ने नाराजगी जताते हुए रूसी एथलीटों और अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इंटरनेशनल पैरालिंपिक समिति ने रूस और बेलारूस पर बीजिंग विंटर पैरालिंपिक में भाग लेने पर रोक लगा दी है। वहीं इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति (IOC) ने खेल संघों से रूसी और बेलारूसी एथलीटों और अधिकारियों को बाहर करने का आग्रह किया है।
यूक्रेन संकट को देखते हुए IOC के कार्यकारी बोर्ड (EB) ने सभी इंटरनेशनल फेडरेशंस (IF) को रूस या बेलारूस में होने वाले किसी भी इवेंट को ऑर्गेनाइज करने पर रोक लगाने का फैसला किया है। इन देशों के एथलीट्स दूसरे देशों में होने वाले इवेंट्स में भी शिरकत नहीं कर सकेंगे। साथ ही फीफा ने भी रूसी राष्ट्रीय और क्लब टीमों पर अगली सूचना तक प्रतिबंध लगा दिया है। इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को संघ के राष्ट्रपति पद से निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही इंटरनेशनल आइस हॉकी फेडरेशन (IIHF) ने भी रूस और बेलारूस की टीमों और क्लबों को अगली सूचना तक सभी प्रतियोगिताओं से बाहर कर दिया है। महासंघ ने रूस से 2023 जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिए होस्टिंग अधिकार भी छीन लिए हैं। वहीं यूईएफए ने चैंपियंस लीग फाइनल को सेंट पीटर्सबर्ग से पेरिस ट्रांसफर कर दिया है। रूस में सितंबर में होने वाली फॉर्मूला 1 का रूसी ग्रांड प्रिक्स भी रद्द कर दिया गया है। साथ ही आयोजकों ने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जोकोविच यूक्रेनी खिलाड़ी की करेंगे मदद
वहीं, टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूक्रेनी टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की को वित्तीय मदद देने का वादा किया है। स्टाखोव्स्की अपने देश को रूसी आक्रमण से बचाने के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल हुए हैं। स्टाखोव्स्की 2013 विंबलडन में रोजर फेडरर को हरा चुके हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही सब कुछ शांत हो जाएगा। कृपया मुझे बताएं कि मदद भेजने के लिए सबसे अच्छा पता क्या होगा। वित्तीय मदद हो या फिर कोई अन्य मदद, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं।
For all the latest Sports News Click Here