बाबर आजम ने जताया मिडिल ऑर्डर पर भरोसा: बोले – उन्होंने डिफिकल्ट सिचुएशन में जिताए हैं कई मैच, हमारे तेज गेंदबाज भी हैं बेहतरीन
मेलबर्न38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
23 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज में हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच होना है। मैच पर बारिश का संकट है। वहीं, दोनों टीमों के कप्तान बोले कि उन्हें मैच पूरा होने की उम्मीद है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि तेज गेंदबाज उन्हें कॉन्फिडेंस देते हैं। उन्हें टीम के मिडिल ऑर्डर पर भी पूरा भरोसा है।
ओपनर्स के बिना पाकिस्तान की बैटिंग खत्म?
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को कमजोर बताते हुए जर्नलिस्ट ने पूछा, इंडिया को जीतने के लिए केवल ओपनिंग बल्लेबाजों को ही आउट करना होगा। इस सवाल पर बाबर बोले, ‘ये तो मैच के दिन ही पता चलेगा। टी-20 छोटा फॉर्मेट है। यहां कोई भी प्लेयर आपको मैच जीता सकता है।’
बाबर बोले, ‘मैच के दिन कोई भी प्लेयर सरप्राइज कर सकता है। हमें मिडिल ऑर्डर पर भरोसा है। उन्होंने हमें डिफिकल्ट सिचुएशन में भी कई मैच जिताए हैं।’ पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर में हैदर अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान और आसिफ अली हैं।
‘तेज गेंदबाजों से कॉन्फिडेंस हाई’
बाबर ने कहा, ‘हमारे तेज गेंदबाज बेहतरीन कर रहे हैं। शाहीन और वसीम टीम के साथ जुड़ चुके हैं। हारिस रउफ ने अपने गेम को इम्प्रूव किया है। गेंदबाजों ने टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ाए रखा है। हमने प्लानिंग की है। मैच के दिन प्लानिंग के हिसाब से ही खेलेंगे।’
प्रैक्टिस करते पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी।
शान मसूद पूरी तरह फिट
बाबर ने बताया कि प्रैक्टिस में चोट लगने के बाद बल्लेबाज शान मसूद लौट चुके हैं। लेकिन, फखर जमान घुटने की चोट से पूरी तरह उभरे नहीं हैं। उन्हें एक या दो मैच के लिए बेंच पर बैठना होगा। उन्होंने प्लेइंग इलेवन सिलेक्ट कर ली है। लेकिन, पिच देखने के बाद ही टीम सिलेक्शन पर फाइनल डिसीजन लेंगे।
बल्लेबाज शान मसूद नेट प्रैक्टिस में चोटिल हो गए थे।
ICC ने बाबर को बताया ‘बादशाह’
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले बाबर आजम की फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें ‘बादशाह’ बताया। ICC ने कैप्शन में ऑडियंस से पूछा, ‘बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कैसा परफॉर्म करेगी?’ फोटो में बाबर के सिर पर किंग का ताज भी लगा है।
‘ऑस्टेलिया! पता नहीं क्या है यार…’
‘ऑस्ट्रेलिया और विराट कोहली का नाता! इसके बारे में VK थोड़ा ज्यादा बता पाएंगे।’ एंकर जतिन सप्रू के सवाल पर विराट कोहली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया! पता नहीं क्या है यार… मैं यहां आता हूं, मुझे कुछ भी अलग सा नहीं लगता।’
कोहली बोले, ‘वर्ल्ड कप एक अलग इमोशन, अलग फीलिंग है। आप इस बिल्ड-अप को महसूस कर सकते हैं। अलग तरह की नर्वसनेस रहती है। मुझे ये मोमेंट पसंद हैं। आप इसी तरह के मोमेंट्स के लिए खेलते हैं। इस तरह के मोमेंट एक्सपीरियंस करना बहुत फोर्चुनेट चीज है।’
‘हम छोटे मैच के लिए तैयार’- रोहित
मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित बोले, ‘मेलबर्न का वेदर चेंज होता रहता है। हमें 20-20 ओवर के फुल मैच का सोचकर आना होगा। अगर बारिश के कारण मैच छोटा हुआ तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।’
For all the latest Sports News Click Here