बाप-बेटे के खिलाफ खेलने वाले कोहली दूसरे खिलाड़ी: शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ 2011 में किया था डेब्यू, अब बेटे तेजनारायण के विरूद्ध उतरेंगे
डोमिनिका7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डोमिनिका में बुधवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिता और पुत्र के खिलाफ खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई बाप-बेटे की जोड़ी के खिलाफ खेल चुके हैं।
वेस्टइंडीज टीम में पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण भी शामिल
कोहली डोमिनिका में पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण के खिलाफ खेलेंगे। तेजनाराण भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज में शामिल हैं। उम्मीद है कि बुधवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में वेस्टइंडीज दौरे पर ही किया था।
इस दौरे का पहला टेस्ट मैच किंग्स्टन के सबीना पार्क में 20 से 24 जून के बीच खेला गया था। कोहली भारतीय टीम के हिस्सा थे। जबकि वेस्टइंडीज टीम में शिवनारायण चंद्र पॉल भी शामिल थे। हालांकि, डेब्यू मैच में कोहली ने पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं शिवनारायण चंद्र पॉल ने पहली पारी में 23 रन और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। इस मैच को भारत ने 63 से जीता था। वहीं अब कोहली डोमिनिका में वह शिवनारायण चंद्र पॉल के बेटे तेजनाराण चंद्र पॉल के खिलाफ खेलेंगे।
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिव नारायण चंद्रपॉल और उनका बेटा तेजनारायण चंद्रपॉल।
तेजनारायण खेल चुके हैं 7 टेस्ट
तेजनारायण ने अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 45.30 की औसत से 453 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के बाप-बेटे की जोड़ी ज्योफ मार्श- शॉन मार्श के खिलाफ खेल चुके हैं
तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के बाप-बेटे की जोड़ी यानी ज्योफ मार्श और उनके बेटे शॉन मार्श के खिलाफ खेल चुके हैं। सचिन ने साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्योफ मार्श के खिलाफ खेले थे। जबकि 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके बेटे शॉन मार्श के खिलाफ उतरे।
शॉन मार्श, मिचेल मार्श अपने पिता मार्श के साथ।
कोहली ने टेस्ट में 49 की औसत से बनाए हैं रन
विराट कोहली ने अब तक 109 टेस्ट मैचों में 48.73 की औसत से 8479 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक और 28 अर्धशतक के साथ ही 7 डबल सेंचुरी लगाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here