बाईचुंग भूटिया की अर्जेंटीना को सलाह…90 मिनट में ही जीतें: पेनल्टी में गए तो हार जाएंगे…मेसी को बताया स्ट्रॉन्गेस्ट वेपन
- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup 2022; Bhaichung Bhutia On Lionel Messi | Argentina Semi Final Match
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भूटिया 16 साल भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रहे। 104 इंटरनेशनल मैचों में 40 गोल दागे।
कतर में चल रहा फुटबॉल वर्ल्ड कप आखिरी पड़ाव पर है। सोमवार को दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मंगलवार देर रात 12:30 बजे से खेला जाएगा।
इस महामुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने अर्जेंटीना को टाइटल का सबसे बड़ा दावेदार बताया है। इतना ही नहीं, 45 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने अर्जेंटीनी टीम को सलाह भी दी है। उन्होंने कप्तान लियोलन मेसी को टीम का स्ट्रॉन्गेस्ट वेपन बताते हुए कहा है कि अर्जेंटीना को सेमीफाइनल मुकाबला 90 मिनट में ही जीतना होगा। यदि यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट पर गया तो अर्जेंटीना हार सकता है।
FIFA वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने दैनिक भास्कर से संक्षिप्त बातचीत की। पढ़िए उनसे बातचीत के अंश…पहले उनके इंटरनेशनल करियर और मेसी के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर नजर डाल लीजिए…
सवाल- अब टाइटल की सबसे बड़ा दावेदार किसे देखते हैं और क्यों?
– मेरे हिसाब से अर्जेंटीना ही इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार है, क्योंकि टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह लय में है।
सवाल- पहले सेमीफाइनल में हिस्सा लेने वाली टीमों के मजबूत और कमजोर पक्ष क्या देखते हैं?
– लियोनल मेसी का होना ही टीम का सबसे मजबूत पक्ष है। यह मेसी का आखिरी टूर्नामेंट भी है। वो अकेले ही मैच पलटने की क्षमता रखता है। मै भी चाहता हूं कि वह जीते। वह टीम का स्ट्रॉन्गेस्ट वेपन है।
सवाल- अर्जेंटीना पहले मुकाबले में उलटफेर का शिकार हुई थी। उसे सउदी अरब ने हराया था। उसे क्या सावधानी रखनी होगी?
– उसे 90 मिनट में ही मुकाबला जीतना होगा। यदि मैच पेनल्टी में गया तो हार सकती है।
सवाल- गोल्डन बूट किसके पास जाते देखते हैं?
– यह खिताब निश्चित ही फ्रांस के एम्बाप्पे को मिलेगा। वह कमाल का प्रदर्शन कर रहा है।
क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराया था
लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया था। शनिवार रात को खेले गए इस मुकाबले के 90 मिनट तक अर्जेंटीना की टीम 2-1 की बढ़त पर थी। लेकिन, इंजरी टाइम में आए गोल के कारण मुकाबला ड्रॉ हो गया। फिर पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना की टीम ने 4-3 से हराया।
अगले ग्राफिक में देखिए टूर्नामेंट अर्जेंटीना का सफर…
अब नजर क्रोएशिया के सफर पर…
यहां देखिए दोनों देशों का वर्ल्ड कप में हेड टु हेड…
अगले दो ग्राफिक में देखिए दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन…
FIFA वर्ल्ड कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
फाइनल से एक कदम दूर मेसी…
फुटबॉल वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। मंगलवार को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी। मैच प्रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here