बांग्लादेश टीम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव: NZ और BAN के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज तय समय में; पहला टेस्ट 1 जनवरी से
37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 1 से 5 जनवरी के बीच खेला जाना है। बांग्लादेश की टीम 16 दिसंबर को क्वारैंटाइन पूरा करने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी थी, लेकिन उनके बॉलिंग कोच रंगना हेराथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद बांग्लादेश टीम को प्रैक्टिस से रोक दिया गया था। टीम वापस मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारैंटाइन सेंटर में चली गई थी। सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे थे।
सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
अब सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव है। इसके बाद टीम को प्रैक्टिस की अनुमति मिल गई है। बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने सोमवार को बताया, ”हमने अपना आखिरी कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसका रिजल्ट आया और हम सभी नेगेटिव पाए गए हैं। हम कल मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटाइन सेंटर से बाहर आ सकते हैं और सुबह से लिंकन यूनिवर्सिटी ग्राउंड में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं, जहां हमें जिम की सुविधा भी मिलेगी। प्रैक्टिस पूरी करने के बाद हम अपनी टीम होटल में जाएंगे।”
स्वाथ्य विभाग से मंजूरी के बाद हेराथ होंगे टीम के साथ शामिल
वहीं बॉलिंग कोच रंगना हेराथ अभी टीम के खिलाड़ियों के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। उन्हें अभी तक न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। मंजूरी मिलने के बाद ही वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे।
सीरीज के शेड्यूल
पहला टेस्ट
1 से 5 जनवरी, टोरंगा
दूसरा टेस्ट
9 से 13 जनवरी,क्राइस्टचर्च
For all the latest Sports News Click Here