बांग्लादेश का अनचाहा वर्ल्ड रिेकॉर्ड: 6 खिलाड़ी डक का शिकार हुए, एक महीने के अंदर दूसरी बार, ओवरऑल तीसरी बार
- Hindi News
- Sports
- 6 Players Became Victims Of Ducks, For The Second Time Within A Month, For The Third Time Overall
नार्थ साउंड25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। उसके छह बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन पहली ही पारी में डक का शिकार हुए हैं।
अहम बात यह कि पिछले एक महीने में ऐसा दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 24 मई को मीरपुर टेस्ट में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को शून्य पर पैवेलियन लौटाया था। लेकिन, तब टीम ने छह डक के बार भी 365 रन बनाए थे और अब टीम 103 रन पर सिमट गई।
उस मुकाबले में मुश्फिकुर रहीम ने 175 और लिट्टन दास ने 141 रन बनाए थे। जबकि इस मुकाबले में शाकिब अल हसन (51 रन) ही अर्धशतक जमा सके। नार्थ साउंड में गुरुवार रात पहले दिन का समाप्त होने पर मेजबान वेस्टइंडीज ने पहली पारी में दो विकेट पर 95 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 42 और क्रुमाह बोनर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
टॉप-3 बैट्समैन का खाता नहीं खुला
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो बिल्कुल सही साबित हुआ। बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। उसने सिर्फ 3 रन तक टीम ने 2 विकेट गंवा दिए और 16 रन तक 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। महमुदुल हसन ज्वॉय, नजमुल हुसैन शंटो और मोमिनुल हक एक भी रन बनाए बिना पवेलियन लौट गए।
शाकिब ने फिफ्टी संभाली पारी
45 रनों तक 6 विकेट गिरने के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने पारी को संभाला। उन्होंने 67 गेंद पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम 32.5 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जायडन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट चटकाए। केमार रोच और काइले मेयर्स ने भी 2-2 विकेट लिए।
ब्रैथवेट-कैंपबेल ने दी सधी शुरुआत
बांग्लादेश को समेटने के बाद पहली पारी में खेलने उतरी वेस्टइंडीज को क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल की जोड़ी ने 44 रनों की शुरुआत दी। कैंपबेल 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रेमन रीफर ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 72 रनों के स्कोर पर टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवाया।
6 टीमें सुपर सिक्स डक का शिकार
टीम स्कोर कहां कब
पाक बनाम वेस्टइंडीज 128 कराची 1980
साउथ अफ्रीका बनाम इंडिया 105 अहमदाबाद 1996
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज 87 ढाका 2002
इंडिया बनाम इंग्लैंड 152 मैनचेस्टर 2014
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान 90 दुबई 2018
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका 365 मीरपुर 2022
For all the latest Sports News Click Here