बराबर मैच खेलने का रिकॉर्ड: IPLफाइनल में धोनी-मोर्गन ने साझा किया टी20 मैचों की संख्या का अनूठा संयोग
- Hindi News
- Sports
- Dhoni Morgan Shared Unique T20 Matches Number Combination In IPL Final
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
IPLके 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच की टॉस उछलते ही 300 टी20 मैचों में कप्तानी करने का अनूठा रिकॉर्ड बना लिया है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी उनके साथ एक अनूठा संयोग साझा कर लिया है
यह संयोग ऐसा है, जो 14 साल में IPLफाइनल खेल रही दोनों टीमों के कप्तानों के बीच पहली बार देखने को मिला है। दोनों ही खिलाड़ियों का यह सभी तरह के टी20 फॉर्मेट में खिलाड़ी के तौर पर 347-347वां मैच है।
धोनी ने इस तरह खेले हैं 347 मैच
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 214वां मैच खेल रहे हैं, जबकि वह भारतीय क्रिकेट टीम छोड़ने से पहले 98 मैच खेल चुके थे। इसके अलावा उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 30 मैच, झारखंड राज्य के लिए 4 मैच और इंडिया-ए के लिए 1 मैच खेला है। इस तरह वह कुल मिलाकर 347वां टी20 मैच खेल रहे हैं।
मोर्गन ने इंग्लैंड और मिडिलसेक्स के लिए खेले हैं 100-100 मैच
केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन भी अपना 347वां टी20 मैच खेल रहे हैं। उन्होंने मिडिलसेक्स के लिए 112, इंग्लैंड के लिए 108, केकेआर के लिए 57, सनराइज हैदराबाद के लिए 16, सिडनी थंडर के लिए 13, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए 8, पंजाब किंग्स के लिए 4 मैच खेले हैं। इसके अलावा वह 7 अन्य टीमों के लिए भी 31 मैचों में उतर चुके हैं।
धोनी बन गए हैं IPL फाइनल के सबसे बुजुर्ग कप्तान
धोनी ने इस मैच की टॉस उछलने के साथ ही किसी IPL फाइनल मैच में कप्तानी करने वाला सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। धोनी ने यह रिकॉर्ड 40 साल 100 दिन की उम्र के साथ बनाया है और वह IPL फाइनल में कप्तानी करने वाले 40 साल से ज्यादा उम्र के पहले खिलाड़ी हैं।
For all the latest Sports News Click Here