बटलर का हैरतअंगेज कैच: इंग्लिश विकेटकीपर ने एशेज में दिखाया कमाल, 4 फीट दूर जाती गेंद को एक हाथ से हवा में उड़कर लपका
नई दिल्ली14 घंटे पहले
इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर अपने शानदार कैच को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने एशेज के दूसरे टेस्ट में अपने से 4 फीट दूर जाती गेंद को एक हाथ से हवा में उड़कर लपका। बटलर ने अपनी दाहिने ओर डाइव लगाकर मार्कस हैरिस का शानदार कैच पकड़ा। किसी भी विकेटकीपर के लिए दाहिनी तरफ छलांग लगाते हुए कैच पकड़ना आसान नहीं होता। वो भी जब गेंद गोली की रफ्तार से निकली हो। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मैच के आठवें ओवर में हुआ कमाल
दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का आठवां ओवर दूसरे टेस्ट में वापसी कर रहे इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आए। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने राउंड द विकेट से फेंकी और गेंद ऑन साइड जा रही थी।
इस गेंद पर हैरिस ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर दाहिने ओर चली गई। गेंद लेग स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकल रही थी, तभी बटलर ने अपनी दाहिने तरफ उड़कर डाइव लगाई और गेंद को एक हाथ से ही अपने दस्ताने में कैद कर लिया। हैरिस ने पहली पारी में सिर्फ तीन रन बनाए।
पहले टेस्ट में वार्नर को मिले 5 जीवनदान फिर भी नहीं बना पाए शतक
पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 5 जीवनदान मिले, फिर भी वह सेंचुरी नहीं लगा पाए थे। उन्होंने 94 रन बनाए थे।
वार्नर को पहला जीवनदान 17 रन पर मिला था। तब बेन स्टोक्स अपने स्पेल का पहला ओवर कर रहे थे। तीसरी गेंद पर वार्नर आउट हो गए, लेकिन टीवी रिप्ले में दिखा कि स्टोक्स का पैर बॉलिंग क्रीज के बाहर था। अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया था।
उन्हे दूसरा जीवन दान 49 रन पर मिला था, जब उनका कैच रॉरी बर्न्स ने छोड़ दिया। वहीं, जब वह 60 रन पर थे, तब वह रनआउट होने से बचे। हासिब हामिद ने थ्रो किया, पर वह विकेट पर डायरेक्ट नहीं लगा। अगर वह डायरेक्ट थ्रो होता, तो वार्नर आउट थे। इसके अलावा वार्नर के दो और कैच स्लिप और मिड विकेट पर छूटे।
पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता था।
For all the latest Sports News Click Here