बजरंग पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में हारे: अमेरिका के रेसलर ने 0-10 से दी मात, चोट के बावजूद मुकाबला खेलने उतरे थे
- Hindi News
- Sports
- Bajrang Punia World Wrestling Championships Quarter final Match Result Update | Sports News
सर्बिया8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ के गोल्ड मेडलिस्ट और इंडिया के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में चोट लगने के बाद भी क्वार्टरफाइनल फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, क्वार्टरफाइनल में चोट का असर साफ दिखने लगा और पूनिया यह मैच गंवा बैठे। सर्बिया के बेलग्रेड में 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को पहलवानी के फ्रीस्टाइल इवेंट के 65 किग्रा केटेगरी में बजरंग के सामने क्यूबा के एलेहांद्रो एनरिके वाल्देस थे। इस बाउट के दौरान बजरंग के सिर पर चोट लग गई और खून बहने लगा। ऐसे में मैच को बीच में रोकना पड़ा।
चोटिल होने के चलते बजरंग के पास मैच को छोड़ने का विकल्प था। लेकिन उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी से लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने सिर पर बैंडेज बंधवाया और मैट पर लौट आए। बजरंग ने इस मैच में वाल्देस को 5-4 से हराया और क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था।
क्वार्टरफाइनल में झेलनी पड़ी हार
बजरंग मैच जीतने के बाद क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के जॉन डायकोमिहालिस का के के खिलाफ मैट पर उतरे थे। चोट का असर था या कोई और कारण बजरंग क्वार्टरफाइनल का मैच 0-10 से हार गए। हालांकि, अभी भी बजरंग के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है। इसके लिए शर्त यह है कि अमेरिकी रेसलर जॉन यदि फाइनल में पहुंचता है तो बजरंग रेपचेज के द्वारा ब्रोंज मेडल के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।
विनेश फोगाट ने भी रेपचेज में जीता था कांस्य
विनेश फोगाट चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में हार गई थीं। उन्हें मंगोलियाई पहलवान खुलान बटखुयाग ने 7-0 (53 KG) से हराया था। बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज में मौका मिला। इसके बाद स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। सर्बिया (बेलग्रेड) में चल रही इस चैंपियनशिप में यह भारत का पहला मेडल था।
28 साल की भारतीय पहलवान विनेश ने 53 KG वेट कैटेगरी के रेपचेज मुकाबले में स्वीडन की रेसलर एम्मा जोना मालमग्रेन को 8-0 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here