फ्रेंच ओपन: मेंस सिंगल्स में कैस्पर रूड सेमीफाइनल में पहुंचे; विमिंस में वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक भी टॉप चार में
- Hindi News
- Sports
- French Open 2022: Marin Cilic Daria Kasatkina Casper Ruud Reach French Open Semi finals Andrey Rublev
पेरिसएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
फ्रेंच ओपन में मेंस सिंगल्स में कैस्पर रूड सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वे पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं विमिंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्विटेक भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में रूड ने होल्गर रून को 6-1 4-6 7-6 (7-2) 6-3 से हराया। 3 घंटे 18 मिनट तक चले इस मैच में रूड ने पहला सेट 6-1 से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरा सेट होल्डर रून ने 6-4 से जीत कर मैच में वापसी की। उसके बाद तीसरा सेट 7-6 और चौथा सेट 6-3 से जीतकर मैच को जीत लिया।
अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 2014 यूएस ओपन के विजेता मारिन सिलिच के साथ होगा। सिलिच ने क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रुबलेव को 5-7 6-3 6-4 3-6 7-6 (10-2) से मात दी।
वहीं विमिंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक सेमीफाइनल में पहुंची।
इगा स्विटेक सेमीफाइनल में प्रवेश किया
वहीं विमिंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर वन इगा स्विटेक भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त पेगुला को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। इस तरह वह लगातार 33 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहीं। वह सेरेना विलियम्स के लगातार 34 जीत से सिर्फ 1 जीत पीछे हैं। सेरेना विलियम्स के 2013 में लगातार 34 मैच में जीत दर्ज की थी।
2020 की चैंपियन इगा का सेमीफाइनल में सामना 20वीं रैंकिंग की रूसी खिलाड़ी दारिया कासातकिना से होगा। जो क्वार्टर फाइनल में हमवतन वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-4 7-6 से शिकस्त दी। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।
कोको गॉफ सेमीफाइनल में इटली की 28 साल की मार्टिना ट्रेविसान से भिड़ेंगी।
मार्टिना ट्रेविसान और कोको की सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 18 वर्षीय अमेरिकी कोको गॉफ की भिड़ंत गैर वरीय इटली की 28 साल की मार्टिना ट्रेविसान से होगी।
For all the latest Sports News Click Here