फ्रेंच ओपन…बॉल-गर्ल के सिर पर लगी बॉल: हिट करने वाली काटो और सुत्जियादी की जोड़ी डिसक्वालिफाई
स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जापान की युगल खिलाड़ी मियू काटो और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार एल्डिला सुत्जियादी को रविवार को फ्रेंच ओपन में डिसक्वालीफाई कर दिया गया। यह वाकया तब हुआ जब काटो ने गलती से गेंद बॉल गर्ल की तरफ मार दिया और यह उसके सिर पर जा लगी। बॉल सिर पर लगने के बाद बॉल गर्ल कोर्ट में ही फूट-फूटकर रोने लगी।
बॉल लगने के बाद विपक्षी टीम की मैरी बोजकोवा और स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो ने रेफरी से शिकायत की। इसके बाद रेफरी ने काटो-सुत्जियादी की जोड़ी को डिसक्वालिफाई करने का फैसला किया।
इसके बाद चेक गणराज्य की बोजकोवा और स्पेन की टोर्मो की जोड़ी को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। मैच के बाद बोजकोवा ने कहा, ‘मैंने बॉल गर्ल को गेंद लगते हुए नहीं देखा, लेकिन वह करीब 15 मिनट तक रोती रही।’
फोटोज में देखें मैच के दौरान क्या हुआ…
फोटो में देखा जा सकता है, बॉल गर्ल को बॉल लगते हुए।
बॉल लगने के बाद बॉल गर्ल कोर्ट में ही रोने लगी।
इस घटना के बाद बोजकोवा और टोर्मो ने रेफरी से शिकायत की।
बॉल गर्ल से बात करती जापान की मियू काटो और रेफरी।
लंबी चर्चा के बाद रेफरी ने युगल जोड़ी को डिसक्वालिफाई कर दिया
काटो और सुत्जियादी विमेंस डबल्स के तीसरे दौर में बुजकोवा और टॉर्मो के खिलाफ 7-6 (1), 1-3 से आगे चल रही थीं। यहां काटो का एक शॉट बॉल गर्ल को जा लगा। इसके बाद काटो और सुत्जियादी ने बॉल गर्ल से माफी मांगी, लेकिन लंबी चर्चा के बाद रेफरी ने काटो और उनकी जोड़ीदार को डिसक्वालीफाई कर दिया।
जोकोविच 17वीं बार क्वार्टर फाइनल में
वहीं एक अन्य मैच में सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जॉन पॉल वेरिलस को हराकर रिकॉर्ड 17वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। जोकोविच ने इसके साथ ही उनके बराबर 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल के 16 बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टूर्नामेंट के 2016 और 2021 के विजेता जोकोविच ने लगभग दो घंटे तक चले मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 94वें स्थान पर काबिज वेरिलस को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।
वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने मुसेटी को हराया
वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज ने भी अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है। 2 घंटे 8 मिनट तक चले मुकाबले में अल्कारेज ने इटली के लोरेंजो मुसेटी को लगातार तीन सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला टूर्नामेंट के पांचवी सीड यूनान के स्टेफानोस सितसिपास से होगा।
For all the latest Sports News Click Here