फ्रेंच ओपन: कैस्सर रड किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बने; फ्रेंच ओपन फाइनल में नडाल से भिड़ेंगे
- Hindi News
- Sports
- French Open 2022: Rafael Nadal, Casper Ruud Into Final Ruud Beats Cilic To Reach His 1st Slam Final
पेरिस21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैस्सर रड किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के खेले गए सेमीफाइनल में 2014 के US ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को हराया। फाइनल में अब उनका मुकाबला 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल के साथ होगा।
पहला सेट हारने के बाद की वापसी
23 साल के कस्सर रड अनुभवी मारिन सिलिच से पहला सेट 3-6 से गंवा दिया। उसके बाद उन्होंने दूसरे सेट से वापसी करते हुए फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसके बाद लगातार तीनों सेट 6-4, 6-2, 6-2 से जीता। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के 19 साल के होल्गर रूण को 6-1, 4-6, 7-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
नडाल 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं।
पहली बार नडाल से भिड़ेंगे
कैस्सर रड फाइनल में पहली बार राफेल नडाल से भिड़ेंगे। रड ने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि आपने आदर्श के खिलाफ फाइनल में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। रड पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम को जीतने के लिए फाइनल में उतरेंगे।
नडाल ने अब तक 13 फ्रेंच ओपन टाइटल जीते हैं। इसके अलावा, 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 विंबलडन और 4 यूएस ओपन जीते हैं। इस साल की शुरुआत उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब से की है। वहीं, 2020 में आखिरी बार उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता था। नडाल 1968 से शुरू हुए टेनिस के ओपन एरा में एक ही ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब 13 बार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। फ्रेंच ओपन लाल मिट्टी पर खेला जाता है। इसलिए नडाल को लाल मिट्टी का बादशाह कहा जाता है।
ज्वेरेव सेमीफाइनल मैच के दौरान गिर गए।
नडाल जर्मन खिलाड़ी के बीच में हटने के बाद फाइनल में पहुंचे
स्पेन के सुपर स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच में छोड़ने के बाद फाइनल में जगह बनाई। ज्वेरेव मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें उन्हें व्हील चेयर पर कोर्ट से बाहर ले जाया गया। वे कुछ देर बाद बैसाखी के सहारे वापस आए। उसके बाद उन्होंने आगे नहीं खेलने का फैसला किया। जिसके बाद नडाल को विजेता घोषित किया गया। इससे पहले नडाल पहला सेट जीत चुके 7-6 से जीत चुके थे। जबकि दूसरा सेट 6-6 पर था। नडाल 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं।
For all the latest Sports News Click Here