फेडरर ने पूरा किया फैन का साथ खेलने का सपना: इज्यान ने पूछा था- क्या आप 8-9 साल और खेलेंगे? ज्यूरिख बुलाकर खेला मैच
ज्यूरिख11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
11 साल के इज्यान अहमद (जिजू) की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा। जब उन्होंने कोर्ट पर अपने सामने दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर को प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखा।
वे ज्यूरिख में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बुलाए गए थे। लेकिन, इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के पीछे 5 साल पहले का पिंकी प्रॉमिस था। जो रोजर फेडरर ने इज्यान से किया था।
फेडरर ने अब जाकर वह प्रॉमिस पूरा किया है। स्विस स्टार ने अपने फैन को ट्रेनिंग प्रोग्राम के नाम पर ज्यूरिख बुलाया। उन्हें कोच के साथ बैठाया… एक लेडी फैंस की जिजू के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। फिर कोर्ट पर नन्हें फैंस के बीच उनके साथ एक फ्रेंडली मैच खेला। इतना ही नहीं, उनके साथ पिज्जा पार्टी भी की।
सोशल मीडिया में इस पूरे घटना क्रम का वीडियो पोस्ट हुआ है। इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसमें जिजू द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछ गए सवाल से लेकर फेडरर की पिज्जा पार्टी तक के मूवमेंट दिखाए गए।
5 साल पहले किया था प्रॉमिस
2017 में एक इवेंट के दौरान 6 साल के जिजू ने टेनिस स्टार से पूछा था- ‘क्या वे 8-9 साल तक टेनिस खेलना जारी रख सकते हैं। ताकि मैं भी प्रोफेशन टेनिस खिलाड़ी बन जाऊं और आपके साथ एक मैच खेल सकूं।’
नन्हें फैंस के सवाल पर रोजर हंसने लगे और हां कह दिया। इस पर जिजू ने पूछा- ‘क्या यह पिंकी प्रॉमिस है’ तो फेडरर ने जवाब दिया- हां, यह पिंकी प्रॉमिस है।
फैंस को सरप्राइज देते रहते हैं फेडरर
रोजर फेडरर अक्सर अपने फैंस को इस तरह के सरप्राइज देते रहते हैं। वे दो साल पहले 13 साल की विटोरिया और 11 साल की कैरोला को सरप्राइज देने के लिए पहुंच गए थे।
फेडरर ने अपनी फैंस के साथ उनकी छत पर टेनिस भी खेला था। इस साल मई महीने में फेडरर ने यूक्रेनी बच्चों की मदद के लिए फेडरर ने 5 लाख डॉलर दान किए थे।
लगातार चोटों से जूझ रहा है स्विस स्टार
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार फेडरर चोट से जूझ रहे हैं। वे लगातार चोट के कारण टेनिस कोर्ट में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि विंबलडन से वापसी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वह सितंबर में लेवर कप में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में उनके संन्यास की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
For all the latest Sports News Click Here