फेक न्यूज एक्सपोज: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर खुशी से झूमे शेख? जानिए इस वायरल VIDEO का सच
- Hindi News
- No fake news
- Sheikh Rejoices Over India’s Win Against Pakistan In Asia Cup? Know The Truth Of This Viral Video
2 घंटे पहले
क्या हो रहा है वायरल : 28 अगस्त को एशिया कप के अपने पहले मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। भारत को आखिरी ओवर की 3 गेंद में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या मौजूद थे और उन्होंने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।
अब भारत की जीत के इस मोमेंट का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हार्दिक के सिक्स मारते ही स्टेडियम में मौजूद शेख झूम उठे और भारत की जीत का जमकर सेलिब्रेशन किया। भारतीय बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर कर लिखा- भारत-पाकिस्तान मैच का अनदेखा दृश्य।
और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें अरब शेख के सेलिब्रेशन का वीडियो एक ट्विटर अकाउंट पर मिला।
- ये वीडियो ट्विटर अकाउंट पर 21 सितंबर 2020 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में अरबी भाषा में लिखा है- मैंने आखिरी मिनट में अपना फोन चालू कर उसका कैमरा अरब क्लब के प्रेसिडेंट अजीज अशौर की ओर किया। कुवैत के लिए कठिन रहा, अरब क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और मेंबर्स को बधाई
- पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें अरब क्लब के प्रेसिडेंट अजीज अशौर के सेलिब्रेशन का वीडियो खबर के साथ ATV कुवैत न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला।
- ये वीडियो चैनल पर 22 सितंबर 2020 को अपलोड हुआ था। इसके टाइटल में अरबी भाषा में लिखा है- सौ हजार दीनार इनाम। अल-अरबिया के साथ अब्दुल अजीज अशौर का सेलिब्रेशन।
- पड़ताल के दौरान हमें अरब टाइम्स की वेबसाइट पर इससे जुड़ी खबर भी मिली।
- 21 सितंबर 2020 को हुए कुवैत स्पोर्ट्स क्लब और अल अरबी स्पोर्ट्स क्लब के बीच अमिर कप का फाइनल फुटबॉल मैच खेला गया था। इस मैच को कतर के अल अरबी स्पोर्ट्स क्लब ने जीत लिया था।
- इस मैच के जीतने पर कुवैत प्रिंस नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने अल-अरबी स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसिडेंट अब्दुल अजीजी अहमद अशौर को बधाई दी थी।
- पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या का सिक्स मारने वाला क्लिप एक यूजर अकाउंट पर मिला।
- इस वीडियो को देखने पर पता चलता है कि इसके साथ अल अरबी स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसिडेंट के सेलिब्रेशन का वीडियो जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा 21 सितंबर 2020 का है।
For all the latest Sports News Click Here