फुटबॉल मैच में अचानक पावर कट, छाया अंधेरा: एडामा क्रॉस देने की तैयारी में थे, तभी गई बिजली; लाइट ऑन हुई तो जमीन पर बैठे दिखे
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वूल्व्स और लिवरपूल के लाइव मैच के दौरान अंधेरा छा गया।
FA कप के लाइव मैट के दौरान अचानक पावर कट हो गया और पूरे स्टेडियम में अंधेरा छा गया। इससे खिलाड़ी, कमेंटेटर और फैंस सभी चौंक गए। हालांकि, कुछ समय बाद लाइट्स ऑन हो गईं। इसका घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। अब नेटिजन्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि मंगलवार शाम प्रीमियर लीग की टीमें वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स (वूल्व्स) और लिवरपूल मैच खेल रही हैं। वॉल्व्स विंगर एडामा ट्रोरे दाहिने फ्लैंक से जैसे क्रॉस देने लगते हैं अचानक बिजली चली जाती है। पूरे स्टेडियम में अंधेरा छा गया। हालांकि, कुछ सेकेंड्स के बाद बिजली वापस आ जाती है, लेकिन तब तक बॉल एरिया के बाहर जा चुकी होती है और ट्रोरे को जमीन पर बैठे हंस रहे होते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर हुआ क्या।
जब स्टेडियम में लाइट गई तो सिर्फ बाउंडरी लाइट्स ऑन थीं।
लिवरपूल ने वोल्व्स को 1-0 से हराया
वीडियो में कमेंटेटर्स यह कहते हुए सुने गए कि इस इलाके में पहले भी पावर कट हुआ था, जब वार्म अप मैच चल रहा था। मैच की बात करें तो तीसरे राउंड रिप्ले में हार्वे इलियट के 13 वें मिनट में किए गए गोल ने लिवरपूल को 1-0 से जीत दिलाई। यह लिवरपूल के सीजन के अब तक के सबसे शानदार गोल में से एक था।
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
कुछ लोगों का सवाल है कि अगर बॉल नेट के अंदर चली जाती तो इसे गोल माना जाता या नहीं। एक यूजर ने लिखा- ये लोग धोखा देने के नए तरीके खोज रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- हो सकता है कि एडामा ने उस क्रॉस के साथ लाइट स्विच को हिट किया हो और लाइट आ गई हो।
दोनों टीमों ने अब तक खेले 5-5 मैच
वूल्व्स ने अपने पिछले पांच मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ और एक हार के साथ इस प्रतियोगिता में प्रवेश किया। दूसरी ओर, लिवरपूल ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में से दो जीते हैं, दो हारे हैं और एक ड्रा किया है। उन्हें ब्राइटन एंड होव एल्बियन की ओर से एक गेम में 3-0 से हरा दिया गया था।
लिवरपूल के मैनेजर नहीं छोड़ेंगे क्लब
लिवरपूल के मैनेजर जुर्गन क्लॉप के खुद के भविष्य के बारे में बढ़ते सवालों के बीच, जर्मन ने इस हफ्ते दावा किया कि वह तब तक क्लब नहीं छोड़ेंगे जब तक कि उन्हें मजबूर न किया जाए। उन्होंने गर्मियों के दौरान अपने स्क्वॉड में बदलाव का संकेत दिया। विर्जिल वैन डिज्क और लुइस डियाज सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण क्लॉप ने आठ बदलाव किए, इसमें कोडी गाक्पो, थियागो अल्कांतारा और इब्राहिमा कोनाटे ने अपनी जगह बरकरार रख पाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here