फील्डिंग का मजेदार वीडियो: कैच करने के दौरान फुटबॉल खेलने लगा फील्डर, सचिन तेंदुलकर भी हैरान
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Fielder Started Playing Football While Catching, Sachin Tendulkar Said Cricketer Knows How To Play Football Too
बेलगाम21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट की एक अजीबो गरीब वीडियो सामने आई है। इसमें एक खिलाडी हवा में अपना पैर उठाकर बॉउंड्री रोक रहा है। वीडियो वायरल हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया और कहा – ऐसा ही होता है जब एक ऐसे व्यक्ति को क्रिकेट खेले जो फूटबाॅल खेलना भी जानता हो।
बेलगाम के लोकल टूर्नामेंट की है वीडियो
वीडियो कर्नाटक के बेलगाम के एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच की है।
बॉउंड्री के अंदर उछलकर किक की बॉल
बल्लेबाज छक्का मारने के लिए बल्ला उठाता है। जैसे ही वह शॉट लगाता है, बॉउंड्री पर खड़ा फील्डर उसे रोकने का प्रयास करता है। फील्डर का बैलेंस बिगड़ता है और वह बॉल को हवा में फेकता है, बॉल बॉउंड्री लाइन के अंदर हवा में रहती है। जैसे ही बॉल निचे आती है, फील्डर बॉउंड्री के अंदर उछलकर बॉल को हवा में किक करता है। बॉल हवा में जाकर बाहर खड़े फील्डर के हाथों में आ जाती है।
बिग बैश लीग में हुई थी कंट्रोवर्सी
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में जनवरी 2023 में कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इसमें टीम के खिलाड़ी ने 3 कोशिश में कैच पकड़ा था। इसी कैच पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी।
प्लेयर ने बाउंड्री के अंदर बॉल को पकड़ा और बॉल को हवा में पहले उछाल दिया। बॉल बाउंड्री के बाहर गई। नेसर करीब 2-3 मीटर बाउंड्री के बाहर गए और हवा में उछलते हुए बॉल को दूसरी बार उछाल कर ग्राउंड के अंदर पहुंचा दिया। फिर वापस बाउंड्री के अंदर गए और कैच पूरा कर लिया। इसे लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स में डिबेट भी हुई।
रेन्शो के कैच पर भी हुआ था विवाद
बिग बैश में नेसर से पहले ब्रिसबेन हीट के मैथ्यू रेन्शो के कैच पर भी इसी तरह का विवाद हुआ था। 9 जनवरी 2020 को होबार्ट हरिकंस और ब्रिसबेन हीट के बीच मैच के दौरान कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। हीट के बॉलर बेन कटिंग की बॉल पर हरिकंस के मैथ्यू वेड ने स्लॉग शॉट खेला।
बॉल डीप मिड-विकेट पर गई। जहां मैथ्यू रेन्शो ने बाउंड्री के बाहर से हवा में उछलकर बॉल को साथी फील्डर टॉम बैंटन को दिया। बैंटन ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा किया और वेड 61 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
रेन्शो का कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। यहां देखें उनके कैच का वीडियो…
For all the latest Sports News Click Here