फीफा वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर: खिताब की दावेदार अर्जेंटीना को 49वें नंबर की टीम सउदी अरब ने 2-1 से हराया
- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi | FIFA World Cup Argentina Vs Saudi Arabia Update; Angel Di Maria Lautaro Martinez
33 मिनट पहले
फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। खिताब की दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया। इसके साथ ही अब ग्रुप-C में अर्जेंटीना आखिरी पायदान पर पहुंच गई है।
सऊदी अरब ने दूसरे हाफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल किए। पहले 48वें मिनट में अल-शाहरानी ने गोल दागा। इसके बाद सलेम अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल किया। अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया था। इसके बाद उनकी टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।
इस हार के साथ अर्जेंटीना का लगातार 36 मैचों में अपराजेय रहने का क्रम टूट गया। इस दौरान वह 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ खेले थे। अब अर्जेंटीना का मुकाबला 27 नवंबर को मेक्सिको और 30 दिसंबर को पोलैंड से होगा। सऊदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह तीसरी जीत है।
नीचे के फोटोज में देखें सऊदी अरब के पहले गोल का रोमांच…
48वें मिनट में सऊदी अरब के अल-शाहरानी ने गोल मारने के लिए शॉट मारा।
फुटबॉल को गोल में जाने से रोकने की कोशिश करते अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टीनेज।
अर्जेंटीना के गोलकीपर फुटबॉल को गोल में जाने से नहीं रोक पाए।
गोल करने के बाद खुशी मनाते सऊदी अरब के खिलाड़ी।
सऊदी अरब की ओर से दूसरे गोल का रोमांच नीचे के फोटोज में जानें…
53वें मिनट में सऊदी अरब के लिए दूसरा गोल करने की कोशिश करते अल-दावसारी।
अर्जेंटीना के गोलकीपर बॉल को नेट में जाने से नहीं रोक सके।
दूसरा गोल करने की खुशी मनाते सऊदी अरब के खिलाड़ी।
सऊदी अरब के अल-दावसारी ने 53वें मिनट में गोल दाग कर बैकफ्लिप करते हुए सेलिब्रेट किया।
अर्जेंटीना को नॉकआउट में जाने के लिए क्या करना होगा?
सऊदी अरब से हारने के बाद अब अर्जेंटीना के दो मैच बचे हैं। राउंड ऑफ 16 में जाने के लिए अब उसे अपने दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।
अर्जेंटीना ऑफसाइड में फंसा
अर्जेंटीना ने शुरुआत में अच्छा गेम खेला, लेकिन टीम के प्लेयर्स ने बहुत बार ऑफसाइड कर दिया। अर्जेंटीना ने 7 बार ऑफसाइड किया। अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल लोटारो मार्टिनेज ने कर दिया था, लेकिन उसे रेफरी ने ऑफसाइड की वजह से कैंसिल कर दिया। मेसी का भी एक गोल ऑफसाइड हुआ।
सऊदी अरब के गोलकीपर एम अल ओवैश अर्जेंटीना का गोल रोकते हुए।
मेसी ने अर्जेंटीना के लिए एकमात्र गोल दागा, लेकिन उनकी टीम जीत नहीं पाई।
अर्जेंटीना और सऊदी अरब की स्टार्टिंग इलेवन
सऊदी अरब (4-4-1-1): मोहम्मद अल-ओवैस (गोलकीपर) सऊद अब्दुलहामिद, हसन अल-तम्बाकती, अली अल-बुलायही, यासर अल-शाहरानी, मोहम्मद कन्नो, अब्दुलल्लाह अल-मल्की, सलमान अल-फराज (कप्तान), सलेम अल-दावसारी, फिरास अल-ब्रिकन, सालेह अल-शेहरी।
अर्जेंटीना (4-2-3-1): एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नहुएल मोलिना, क्रिस्चन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेजांद्रो गोमेज, लियोनल मेसी (कप्तान), लौटारो मार्टिनेज, एंजल डी मारिया।
For all the latest Sports News Click Here