फिलिप्स ने 29 मीटर दौड़कर लपका कैच: कॉमेंटेटर ने कहा- ये ग्लेन नहीं सुपरमैन है
स्पोर्ट्स डेस्क38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 का पहला मैच न्यूजीलैंड के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने उनके सामने 201 रनों का टारगेट रखा। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने एक हैरतअंगेज कैच लपका।
9वें ओवर की तीसरी बॉल, मार्कस स्टोइनिस ने बॉल को छक्के के लिए भेजने की कोशिश की। वो कवर के ऊपर से खेलना चाहते थे। बॉल फील्डिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स से काफी दूर थी। इसके बाद उन्होंने अपने दाहिने तरफ भागते हुए हवा में उछलकर गेंद को लपक लिया।
कैच लेने से पहले फिलिप्स 29 मीटर भागे। कॉमेंटेटर ने ग्लेन फिलिप्स के इस कैच को टी-20 वर्ल्ड कप का अब तक का सबसे बेस्ट कैच कहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को सुपरमैन बताया। स्टोइनिस के बल्ले से 14 गेंदों पर सिर्फ 7 रनों की पारी निकली।
कैच ऑफ द टूर्नामेंट लेने के बाद जश्न मनाते ग्लेन फिलिप्स साथ में मार्क चैपमैन।
फिलिप्स 29 मीटर दौड़कर आए और कैच लपका।
क्वालिफाइंग मैच में भी मधवीरे ने लपका था शानदार कैच
इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड का आखिरी मैच स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था। इस मैच में भी वेस्ली मधवीरे ने एक कमाल का कैच लपका था।
पांचवें ओवर में नगारवा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद मैथ्यू क्रोस ने मिड विकेट पर सीधा शॉट खेला। ऐसा लग रहा था कि गेंद सीधे बाउंड्री पार पहुंच जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और मिड-विकेट पर मौजूद मधवीरे ने डाइव लगाई और गेंद को लपक लिया।
किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी और जिम्बाब्वे की टीम जश्न में डूब गई। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी और सुपर-12 में पहुंची थी।
मधवीरे ने स्कॉटलैंड के खिलाफ क्वालिफाइंग मुकाबले में शानदार कैच लपका था।
पहले मैच में हारा ऑस्ट्रेलिया
सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हराया। ग्रुप-1 के इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए। ओपनर डेवॉन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। वहीं, फिन एलन ने 16 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 17.1 ओवर में 111 रन पर ऑल-आउट हो गई। टिम साउदी और मिचे सैंटनर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए।
For all the latest Sports News Click Here