फार्मूला-1 इलेक्ट्रिक कार ने बनाया गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड: रेसर ह्यूज ने बिल्डिंग के अंदर 218 KMPH की स्पीड टच की, महिंद्रा रेसिंग के ड्राइवर को हराया
लंदन42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गिनिज वर्ल्ड रिकाॅर्ड के साथ रेसर जैक ह्यूज।
मैकलारेन फॉर्मूला ई टीम के रेसर जैक ह्यूज ने गिनिज वर्ल्ड रिकाॅर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। ह्यूज ने लंदन की एक बिल्डिंग के अंदर महिंद्रा रेसिंग के रेसर लुकास डी ग्रासी को हराया और 218 कीमी की स्पीड दर्ज की। इंडोर सबसे ज्यादा स्पीड का रिकाॅर्ड 168 प्रति घंटा था, जो की फरवरी 2021 में दर्ज किया गया था।
ह्यूज और लुकास के बीच था मुकाबला
ह्यूज और लुकास के बीच एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप में मुकाबला हुआ।फॉर्मूला ई रेस के लिए क्वालीफाइंग में ‘ड्यूल्स’ प्रारूप में यह जोड़ी आमने-सामने थी।
इसका आयोजन यह देखने के लिए किया गया था कि कौन GENBETA कार का उपयोग करके, केवल 346 मीटर सीधे रेस ट्रैक पर सबसे फास्ट स्पीड सेट कर सकता है। डि ग्रासी ने 218.18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़कर ह्यूज को कड़ी टक्कर दी।
GENBETA कार के साथ रिकाॅर्ड ब्रेकर रेसर जैक ह्यूज और महिंद्रा रेसिंग के रेसर लुकास डी ग्रासी।
गूगल ने जेनरेटिव AI पर काम किया
GENBETA कार की टेक्नोलॉजी के अलावा, गूगल क्लाउड ने ड्राइवरों की रेस के विश्लेषण के लिए जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर भी कार में लगाया। इससे रेसर और उनकी ड्राइविंग का एनालिसिस आसान हो जाता है। साथ ही AI रेसर को सुधार के पाॅइंट्स भी बताता है।
मैकिन्सी एंड कंपनी के एक्सपर्ट्स अपनी AI शाखा, क्वांटमब्लैक के साथ ड्राइवर इंटरफेस बनाने के लिए डेटा और एनालिटिक्स पर काम किया। AI ने रियल टाइम डेटा देने में मदद की।
ठहराव से शुरूआत की और ट्रैक में आगे बढ़े
ड्राइवरों ने ExCeL लंदन इवेंट क्षेत्र के अंदर रेस की शुरूआत ठहराव से की और रेस ट्रैक के सीधे 346 मीटर के साथ तेजी से बढ़ने से पहले लगभग 40 किमी/घंटा की गति से 130 डिग्री का मोड़ लिया।
इनडोर स्ट्रेट 2.09 किमी ट्रैक का हिस्सा है जो पूर्वी लंदन के डॉकलैंड्स क्षेत्र में 1लाख वर्ग मीटर एक्ससीएल लंदन इवेंट क्षेत्र के अंदर और बाहर विस्तार के लिए वर्ल्ड मोटरस्पोर्ट में यूनीक है जो एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई में वर्लड चैंपियनशिप की आखिरी दो रेस की मेजबानी करेगा।
For all the latest Sports News Click Here