फतेहाबाद में कुश्ती संघ पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा: प्रधान-सचिव बोले- खिलाड़ियों की दुर्दशा बर्दाश्त नहीं; बृजभूषण की गिरफ्तारी हो
फतेहाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के फतेहाबाद में कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों ने शुक्रवार को त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने ये कदम दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए उठाया। सामूहिक त्यागपत्र में पदाधिकारियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई न होने पर रोष जताया है। महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में सुनवाई न होने पर दुख व्यक्त किया।
कुश्ती संघ के त्यागपत्र की प्रति।
जिला कुश्ती संघ को किया भंग
फतेहाबाद जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी आज डीसी एवं जिला ओलिंपिक संघ अध्यक्ष मनदीप कौर से मिले और उनको सामूहिक इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि विश्व पटल पर देश का नाम गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों की यह दुर्दशा सहन नहीं हुई, इसलिए पूरी इकाई को आज भंग किया जा रहा है।
बृजभूषण तुरंत गिरफ्तार हो
जिला कुश्ती संघ प्रधान रामनिवास व सचिव प्रदीप पोटलिया ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में कोई इस प्रकार खिलाड़ियों से खिलवाड़ न कर सके। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद बच्चे खासकर बेटियां आगे नहीं बढ़ पाएंगी।
बेटियों के इज्जत से खिलवाड़
उन्होंने कहा कि पहलवानों को झूठा बताया जा रहा है। लेकिन सोचने वाली बात है कि यौन शोषण के आरोप लगाने वाली बेटियां अपनी इज्जत से इस प्रकार खिलवाड़ नहीं करेंगी। एक पहलवान तैयार करने में बहुत मेहनत और वक्त लगता है, अब जब वे आगे गए तो उनकी जिंदगी नर्क बना दी गई है। इसलिए आज रोष स्वरूप सामूहिक तौर पर इस्तीफे दिए गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here