पैरालिंपिक देवेंद्र झाझड़िया का जयपुर में स्वागत: देवेंद्र बोले- मेरे मां-बाप ने मुझे दिव्यांग होते हुए भी ग्राउंड पर भेजा, उसी का नतीजा आज मेडल जीत के आया हूं
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Sports Lovers Gathered To See Devendra At The Airport, Devendra Said That The Joy Of Winning Has Doubled After Coming To Rajasthan.
जयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर पहुंचने पर देवेंद्र झाझरिया ने मेडल दिखाकर किया खुशी का इजहार।
टोक्यो पैरालिंपिक सिल्वर मेडल जीत कर देवेंद्र झाझड़िया शनिवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में देवेंद्र का खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की थाप के साथ देवेंद्र अपने घर के लिए रवाना हुए।
जयपुर पहुंचने के बाद देवेंद्र ने कहा कि अपने परिवार के पास और प्रदेश में पहुंचने के बाद मेडल जीत की खुशी दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा देश के लिए मैंने मेडल की हैट्रिक बनाई है। इससे बड़ी बात मेरे लिए नहीं हो सकती। इस मेडल के पीछे मेरी मेहनत के साथ मेरे को और परिवार की भी काफी मेहनत है। उन लोगों के बिना यह मेडल संभव नहीं था।
जयपुर पहुंचने पर देवेंद्र का खेल प्रेमियों ने किया स्वागत।
देवेंद्र ने कहा- मेरे मां-बाप ने मुझे दिव्यांग होते हुए भी ग्राउंड में भेजा। उसी का नतीजा है कि मैं आज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर पा रहा हूं। इस बार पैरालंपिक में इंडिया चैंपियन बना है।
बता दें की राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया ने टोक्यो पैरालिंपिक में जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। देवेंद्र भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन बार ओलिंपिक में मेडल जीता है। इससे पहले देवेंद्र साल 2004 एथेंस ओलिंपिक में गोल्ड और 2016 रियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here