पूर्व दिग्गज फुटबॉलर सैमुएल एटो ने यू-ट्यूबर को मारी लात: ब्राजील-साउथ कोरिया मैच के बाद का मामला
- Hindi News
- Sports
- Samuel Eto’o | Brazil Vs South Korea FIFA World Cup; Samuel Eto’o Attacks Cameraman Viral VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पूर्व दिग्गज फुटबॉलर सैमुएल एटो ने यू-ट्यूबर को मारी लात: ब्राजील-साउथ कोरिया मैच के बाद का मामला पूर्व दिग्गज फुटबॉलर सैमुएल एटो ने यू-ट्यूबर को मारी लात: ब्राजील-साउथ कोरिया मैच के बाद का मामला](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/06/eto_1670324370.jpg)
बार्सिलोना के लीजेंडरी फुटबॉलर सैमुएल एटो फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उनका एक युवा कैमरामैन को मैदान पर लात मारते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वह वीडियो सोमवार रात स्टेडियम 974 में ब्राजील-साउथ कोरिया मैच के बाद का है। इस मैच को ब्राजील ने 4-1 से जीता।
41 साल के पूर्व कैमरूनी फुटबॉलर एटो वीडियो के आखिरी में युवा को फुटबॉल जैसी किक मारते दिखे। इसके बाद वह गिर पड़ा। पीड़ित की पहचान अल्जीरिया के यू-ट्यूबर एसएम सदौनी के रूप में हुई है।
क्यों भड़के पूर्व फुटबॉलर…?
जैसा वीडियो में दिख रहा है, एटो वीडियो बना रहे सदौनी पर भड़क गए। सदौनी उनसे कोई सवाल पूछ रहे थे।
इस पर एटो ने पहले तो यूट्यूबर को चिल्लाया, फिर उसे मारने के लिए दौड़े। आखिर में एटो ने उसके चेहरे पर लात भी मारी। एटो फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे।
देखिए सदौनी का फोटो…
![अल्जीरिया के यूट्यूबर सदौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट का वीडियो शेयर किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/06/aljeerianyoutuber_1670324096.jpg)
अल्जीरिया के यूट्यूबर सदौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट का वीडियो शेयर किया।
पीड़ित ने शेयर किए फोटो
मामले के बाद पीड़ित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वे अपनी चोट दिखाते दिखे।
FIFA ने इन्वाइट किया था
सैमुएल एटो कतर में वर्ल्ड कप के पहले दिन से मौजूद हैं। उन्हें दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA ने लेगसी एंबेसडर के रूप में इन्वाइट किया था। एटो वर्तमान में कैमरून फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।
![वर्ल्ड कप 2022 के दौरान सेनेगल के कोच के साथ बैठे सैमुएल एटो।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/06/senegal_1670324171.jpg)
वर्ल्ड कप 2022 के दौरान सेनेगल के कोच के साथ बैठे सैमुएल एटो।
2019 में लिया रिटायरमेंट
2019 में रिटायर होने से पहले एटो ने कैमरून के लिए 118 मैचों में सबसे ज्यादा 56 इंटरनेशनल गोल दागे हैं। 1998 से 2014 तक उन्होंने 4 बार अपने देश के लिए फीफा वर्ल्ड कप खेला। FC बार्सिलोना, इंटर मिलान और चेल्सी जैसी टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने क्लब करियर में कई अवॉर्ड और ट्राफी जीतीं।
![फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच देखते सैमुएल एटो।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/06/match_1670324215.jpg)
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच देखते सैमुएल एटो।
For all the latest Sports News Click Here