पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से बाहर: राउंड ऑफ 32 में किरण जॉर्ज ने वर्ल्ड नंबर 9 शि यू क्यू आई को हराया; नेहवाल, सातविक-चिराग और सेन जीते
- Hindi News
- Sports
- Thailand Open Badminton 2023 Results Round 0f 32 Saina Nehwal PV Sindhu
स्पोर्ट्स डेस्क35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से बाहर: राउंड ऑफ 32 में किरण जॉर्ज ने वर्ल्ड नंबर 9 शि यू क्यू आई को हराया; नेहवाल, सातविक-चिराग और सेन जीते पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से बाहर: राउंड ऑफ 32 में किरण जॉर्ज ने वर्ल्ड नंबर 9 शि यू क्यू आई को हराया; नेहवाल, सातविक-चिराग और सेन जीते](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/31/pv-2_1685543822.gif)
बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैंड ओपन में बुधवार को राउंड ऑफ 32 के मुकाबले हुए। इसमें पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर भारत के अन्य शटलर्स जैसे साइना नेहवाल, सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन को कामियाबी मिली।
आज की हाईलाइट भारत के किरण जॉर्ज रहे। प्रकाश पादुकोण की अकादमी से आने वाले किरण ने मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 मैच में वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के चीन के शटलर शी यू की को दो गेम में हराया। किरण ने 21-18 और 22-20 से दो मैच जीते।
इस खबर में हम राउंड ऑफ 32 के रिजल्ट्स के बारे में जानेंगे….
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/31/_1685541533.jpg)
शुरुआत करने है मेंस सिंगल्स से
मेंस सिंगल्स में किरण जॉर्ज- लक्ष्य सेन जीते
मेंस सिंगल्स में किरण जॉर्ज और लक्ष्य सेन को जीत मिली। इस साल बुरे फॉर्म में चल रहे लक्ष्य सेन को राउंड ऑफ 32 में चाइनीज ताइपे के वांग के खिलाफ तीन गमन में 2-1 से जीत मिली। पहले सेट में वांग ने 21-23 से जीत हासिल की। इसके बाद लक्ष्य सेन लगातार 21-15 और 21-15 के स्कोर पर 2 गेम जीते।
जॉर्ज ने किरण जॉर्ज ने लगातार 2 गेम में चीन के शी यू की को हराया। पहले सेट में 18-21 से और दूसरे सेट में 20-22 से।
![किरण ने चीन के शी यू की को हराया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/31/kiran_1685541602.png)
किरण ने चीन के शी यू की को हराया।
राजावत – श्रीकांत -वर्मा हारे
ऑरलियंस मास्टर्स जीतने वाले शटलर प्रियांशु राजावत, भारत के स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत, साई परिनीत और समीर वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। समीर लगातार 2 सेट में डेनमार्क के जोहानसन के खिलाफ हारे। वहीं, राजवत मलेशिया के ते योंग के खिलाफ 2 गेम में 19-21 और 10-21 से हारे।
किदांबी श्रीकांत के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा। श्रीकांत चीन के वेंग होंग्यांग के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में हारे। पहल गेम 8-21 से हारे। फिर श्रीकांत ने कमबैक कर 16-21 से जीत दर्ज की और उसके बाद होंगयांग ने 14-21 से आखिरी सेट जीत कर श्रीकांत को हराया।
साई परिणित फ्रांस के क्रिस्तो पोपोव के खिलाफ लगातार 2 गेम में 21-14 और 21-16 से हारे।
विमेंस सिंगल्स में साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा जीते
विमेंस सिंगल्स में भारत की टॉप शटलर साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा को जीत मिली। सेना का मुकाबला कनाडा की वे यु जैंग के खिलाफ हुआ। इसमें साइना ने 21-13 और 21-7 के दो गेम में आसान सी जीत दर्ज की।
अश्मिता चालिहा का मुकालबा भारत की ही मालविका बंसोड़ के खिलाफ हुआ। चालिहा ने 21-17 और 21-14 से आसान जीत दर्ज की।
![साइना नेहवाल ने 26 मिनट में मुकाबला जीता।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/31/saina_1685541925.png)
साइना नेहवाल ने 26 मिनट में मुकाबला जीता।
सिंधु क्लोज कॉन्टेस्ट में हारी
भारत की ऐस शटलर पीवी सिंधु नजदीकी मुकाबले में कनाडा की मिचेल ली के खिलाफ हार गई। पहले सेट में सिंधु 21-8 से एकतरफा मुकाबले में हारी। दूसरे से में सिंधु ने वापसी कर 21-18 से जीत दर्ज की। निर्णायक गेम में सिंधु 18-21 से हार गई।
मेंस डबल्स में सात्विक-चिराग जीते
मेंस डबल्स में भारत के टॉप शटलर चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकिरेड्डी को डेनमार्क के पेयर के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत मिली। पहला गेम सात्विक चिराग ने 21-13 से जीता। इसके बाद दूसरा गेम 18-21 से डेनमार्क के काएर और सागरद ने जीता। तीसरे गेम में सात्विक चिराग ने 21-18 से जीत दर्ज की।
इसके अलावा कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी क्वालीफायर में ही बाहर हो गई थी।
![सात्विक-चिराग ने 2-1 से मुकाबला जीता।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/31/satwik-chirag_1685541994.png)
सात्विक-चिराग ने 2-1 से मुकाबला जीता।
विमेंस डबल्स में भारत हारा
विमेंस डबल्स में भारत के अश्विनी भट और शिखा गौतम को हार का सामना करना पड़ा। भट और गौतम को कोरिया के जोड़े ने 11-21 और 6-21 से एकतरफा मुकाबले में हराया। मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ा क्वालीफायर में ही बाहर हो गया था।
For all the latest Sports News Click Here