पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार: PHOTOS में देखें रोहित ब्रिगेड की प्रैक्टिस, कोहली 71वें शतक के लिए खूब बहा रहे पसीना
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाना है। टीम इंडिया इस मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है। ये मैच डे नाइट होगा। मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया था। दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया जीतकर श्रीलंका पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने आखिरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था।
आइए, आपको PHOTOS में दिखाते हैं कि कैसे टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारी कर रही है…
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं। कोहली के बल्ले से 71वें शतक की उम्मीद है।
दूसरे टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल भी तैयार हैं। पहले मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पाई थी।
दूसरे टेस्ट के लिए अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। कुलदीप यादव की अक्षर टीम का हिस्सा बने हैं।
पहले मुकाबले में बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम ज्यादा दबाव में नहीं नजर आ रही है।
उमेश यादव भी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला था।
पहले टेस्ट में अपने बल्ले से शानदार अर्धशतक जड़ने वाले हनुमा विहारी दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर नंबर-3 पर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
मोहम्मद सिराज को भले ही पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला, लेकिन वो अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं कर रहे हैं।
जयंत यादव को पहले मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला था। दूसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी से उम्मीदें होंगी।
टेस्ट मैच की तैयारियों को कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने करीब से देखा।
For all the latest Sports News Click Here