पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 9 रन से हराया: रोमांचक मैच में नसीम शाह ने झटके 5 विकेट, बाबर आजम ने खेली 91 रन की शानदार पारी
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में PAK टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 रन से मैच जीत लिया। कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.4 ओवर में 206 रन पर ऑलआउट हो गई। सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए।
उन्होंने 125 गेंद में 91 रन की पारी खेली। बाबर को भारतीय उपमहाद्वीप के 19 साल के आर्यन दत्त ने आउट किया। सीरीज के पहले मुकाबले में भी आर्यन ने बाबर को अपना शिकार बनाया था। नीदरलैंड के बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
नीदरलैंड की टीम 197 रन पर हुई ऑलआउट
जवाब में नीदरलैंड की टीम 197 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय उपमहाद्वीप के विक्रमजीत सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 85 गेंद में 50 रन बनाए। उनके अलावा टॉम कुपर के बल्ले से 62 रन निकले। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। एक समय ऐसा लग रहा था कि PAK ये मुकाबला हार जाएगी, लेकिन PAK टीम के गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया।
बाबर की टीम ने किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान की टीम ने इस जीत के साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले भी पाकिस्तान की टीम ने ही जीते थे। हालांकि, पूरी सीरीज में नीदरलैंड की टीम ने पाकिस्तान को शानदार टक्कर दी। कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में 14वें नबंर की टीम के खिलाफ खेल रही है।
अब भारत से होना है मुकाबला
पाकिस्तान की टीम अब अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ एशिया कप में खेलते हुए नजर आएगी। पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान को इस मेगा टूर्नामेंट से पहले बड़ा झटका भी लगा है। स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here