पाकिस्तान के वर्ल्ड-कप पार्टिसिपेशन पर फैसला जल्द: उनके विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा व्यवस्था की जांच शुरू की; 5 अक्टूबर से होना है टूर्नामेंट
स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2016 में आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपनी टीम के वर्ल्ड कप पार्टिसिपेशन की प्रोसेस शुरू कर दी है। पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएगी या नहीं इस बात का फैसला जल्द ही ले लिया जाएगा।
पाकिस्तान के अलावा बाकी टीमें भारत जाकर वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं, लेकिन पाकिस्तान का स्टैंड क्लीयर नहीं होने के चलते ICC टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करने में देरी कर रहा है।
सरकार तय करेगी भारत जाना है नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लिखित में कहा कि उनकी टीम अभी ड्राफ्ट शेड्यूल को कन्फर्म नहीं कर सकती। क्योंकि उन्हें भारत जाने के लिए सरकार से क्लीयरेंस नहीं मिली है। सरकार से अप्रूवल मिलते ही टीम का वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म हो पाएगा।
BCCI ने पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप का ड्राफ्ट शेड्यूल ICC को शेयर किया था। पाकिस्तान को छोड़ बाकी देशों ने शेड्यूल पर सहमति जता दी है, लेकिन पाकिस्तान के अप्रूवल नहीं मिलने के कारण ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं किया जा रहा।
4 जुलाई तक कर सकते हैं कन्फर्म
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की मुमताज जहरा बलोच ने मीडिया रिलीज में कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम को वर्चुअल मीटिंग के लिए ऑफिशियल इन्विटेशन भेजा है। यह मीटिंग 4 जुलाई राजनीतिक मुद्दे को लेकर होगी।’ रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 जुलाई की मीटिंग के आसपास पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप पार्टिसिपेशन को लेकर फैसला आ सकता है।
बलोच बोले, ‘पाकिस्तान सरकार को लगता है कि क्रिकेट के बीच राजनीति को नहीं आना चाहिए। भारतीय टीम का पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलना निराशाजनक है। मंत्रालय पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहा है। जांच पूरी होते ही PCB को बता दिया जाएगा।’
वेन्यू चेंज की मांग कर चुका है PCB
BCCI के ड्राफ्ट शेड्यूल अनुसार, वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सभी 10 टीमें टूर्नामेंट में लीग स्टेज के 9-9 मैच खेलेगी।
पाकिस्तान को इन 9 में से 2 मुकाबलों के वेन्यू को लेकर आपत्ति हुई थी। टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में नहीं खेलने की इच्छा जताई। उन्होंने दोनों वेन्यू के अदला-बदली की मांग की थी, लेकिन वेन्यू बदलने का कोई खास कारण नहीं मिलने पर BCCI और ICC ने इसे खारिज कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
2016 में आखिरी बार भारत आई थी पाकिस्तान टीम
राजनीतिक कारणों से भारत और पाकिस्तान की टीमों में 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई। टीम इंडिया 2006 के बाद से पाकिस्तान नहीं गई। वहीं पाकिस्तान टीम भी 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ही आखिरी बार भारत आई थी। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया, जिसे भारत ने जीता था।
पाकिस्तान टीम 2016 में आखिरी बार भारत आई थी।
2016 में हुई थी सुरक्षा कारणों में दिक्कतें
2016 में जब पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी, तब भारत के खिलाफ उनके मैच का वेन्यू बदला गया था। 19 मार्च को धर्मशाला में मैच होना था, लेकिन भारत सरकार की ओर से कड़ी सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिया गया। इस कारण मैच का वेन्यू ट्रांसफर कर कोलकाता कर दिया गया। ऐसे में पाकिस्तान सरकार इस बार सुरक्षा को लेकर पूरी तरह निश्चिंत रहना चाहती है।
फुटबॉल टीम को भारत आने में हुई थीं दिक्कतें
बेंगलुरु में 21 जून से साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप शुरू हुई। इसमें पाकिस्तान ने भी हिस्सा लिया, टीम का पहला ही मैच 21 तारीख को ही भारत से हुआ। टीम 4-0 से मैच हार गई।
मैच के बाद टीम मैनेजमेंट ने कहा था कि उन्हें विजा मिलने में देरी हुई। उन्हें पाकिस्तान सरकार से भी क्लीयरेंस जल्दी नहीं मिली, इस कारण वे ओपनिंग मुकाबले से 7-8 घंटे पहले ही भारत पहुंच सके। खिलाड़ी ट्रैवलिंग के कारण थके हुए थे, जिसका असर उनके खेल पर भी दिखा। पढ़ें पूरी खबर…
भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने 3 गोल कर टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई थी।
For all the latest Sports News Click Here