पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला: टी-20 मैच में बांग्लादेश ने PAK को सिर्फ 2 बार हराया,
- Hindi News
- Sports
- Pakistan Vs Bangladesh World Cup LIVE Score Updates; Babar Azam Mohammad Rizwan Shadab Khan Litton Das | PAK VS BAN Playing 11
एडिलेड24 मिनट पहले
पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेशी को हर हाल में हराना होगा।
इस ग्रुप से भारतीय टीम 6 अंक लेकर टॉप पर है। साउथ अफ्रीका के पांच जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के चार-चार अंक है। अगर पाकिस्तान ने शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम को हराया तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। हालांकि, सेमीफाइनल के परिणाम के लिए पाक को भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले पर निर्भर रहना पड़ेगा।
ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
कैसे बांग्लादेश या पाकिस्तान कर सकते है क्वालीफाई
इस समय बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 मैच हारे है। दोनों के 4 पॉइंट है। वहीं भारत 6 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है और साउथ अफ्रीका 5 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर। अगर साउथ अफ्रीका अपना मैच हार जाए तो बांग्लादेश या पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। जीतने वाली टीम के 6 पॉइंट हो जाएंगे। हालांकि भारत को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उनका रन रेट अच्छा है।
पाकिस्तान की स्थिति
पाकिस्तान ने अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना बेस्ट गेम दिखाया। उन्होंने शानदार इंटेंट दिखाया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हार दी। टीम के मिडिल आर्डर बैटर इफ्तिकार अहमद और शादाब खान ने शानदार अर्धशतक जमाए और यह साबित कर दिया की उनका मिडिल ऑर्डर बैटिंग लाइनआप कमजोर नहीं है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
मौसम का मिजाज
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक एडिलेड का मौसम रविवार के दिन साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। धूप रहेगी।
पिच रिपोर्ट
एडिलेड की पिच पर गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है। साथ ही बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका मिलेगा। स्पिनर्स मिडिल ओवर्स में अपना जादू दिखा सकते है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफीफ होसैन, नूरुल हसन, तस्कीन अहमद, मोसादेक हुसैन, यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम
For all the latest Sports News Click Here