पाकिस्तान के रिजवान ने रचा इतिहास: टी-20 में एक साल में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- PAK Vs WI T20 3rd Match Mohammad Rizwan Becomes First Batter To Score 2,000 T20 Runs In A Single Calendar Year
कराची8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 87 रनों की पारी के साथ ही पाकिस्तानी ओपनरमोहम्मद रिजवान ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह टी-20 में एक साल में 2000 बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह जब 54 रनों पर थे तब उन्होंने इस साल टी-20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए।
इससे पहले रिजवान टी-20 इंटरनेशनल में भी एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 87 रनों की पारी में 45 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्के भी जड़े। इस साल टी-20 में उनके 2036 रन हो गए हैं। जिसमें 18 हाफ सेंचुरी 1 सेंचुरी शामिल है।
टी-20 इंटरनेशनल 73.66 की औसत से बनाए हैं रन
रिजवान ने इस साल, यानी 2021 में टी-20 इंटरनेशनल के 29 मैचों में 73.66 की औसत और 134.89 के स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी लगाई। इस साल रिजवान ने 119 चौके और 42 छक्के जड़े।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया
तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से कब्जा जमा लिया है। कराची में खेले गए आखिरी टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 37 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। उनके अलावा ब्रूक्स ने 49, ब्रेंडन किंग ने 43 और डेरेन ब्रावो ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रिजवान ने 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने 53 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे।
For all the latest Sports News Click Here